हरियाणा में जहां एक तरफ बाढ़ ने हर तरीके से तबाही मचा दी है. जिस बीच लोगों के खेत खलियान भी बर्बाद हो गए तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बुरे वक्त में मदद लिए आगे आ रहे हैं. हमने अक्सर किन्नर समाज के लोगों को शादियों और बच्चे के जन्म पर घर-घर जाकर परिवारों से बधाई मांगते हुए देखा है, लेकिन अंबाला में एक किन्नर है जो घर-घर तो जा रही है लेकिन इस बार मकसद अलग है.आपको बता दे कि अंबाला में शिवानी नाम की किन्नर बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचा रही है.

हरियाणा में बाढ़ से हुई तबाही किसी से छिपी नहीं है. बाढ़ के कारण पूरा अंबाला तालाब में तब्दील हो चुका था .शायद ही कोई इलाका ऐसा हो जहां बाढ़ ने अपना विकराल रूप न दिखाया हो .ऐसे में शिवानी नाम की ये किन्नर बाढ़ पीड़ितों को उनके घर जाकर राशन मुहैया करवा रही है. और उनकी सहायता कर रही है.

किन्नर शिवानी का कहना है कि बारिश से हुई तबाही ने लोगों से उनका सबकुछ छीन लिया है, ऐसे में इंसान ही इंसान की मदद कर सकता है. शिवानी की अपील है कि जो भी बाढ़ पीड़ित अपना घर छोड़कर किराए पर लोगों के घरों में रह रहे हैं ,हालात ठीक होने तक मकान मालिक उनसे किराया ना लें.साथ ही किसानों की जो फसले तबाह हुई है उसके लिए भी प्रशासन द्वारा उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाए .

वहीं गांव हराड़ी के लोगों का कहना है कि उनके घरों में पानी घुस चुका है . घर में रखा हुआ सारा समान पानी की भेंट चढ़ चुका है,लेकिन इतने बुरे हालातों में भी प्रशासन ने उनकी अभी तक कोई सुध नहीं ली है. प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई है.