सावन महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है. वैसे तो हरियाणा में भगवान शिव के बहुत सारे मंदिर हैं परंतु करनाल के सर्राफा बाजार में स्थित 55 साल पुराने श्री सनातन Shiv मंदिर की भव्यता तो देखते ही बनती है. 55 साल पुराने इस Temple के प्रति आस्था आज भी लोगों के मन में बसी हुई है. आज भी यहां पर सावन के महीने में Shiv की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है. मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिवजी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंदिर में स्थापित भगवान शिव की विशाल मूर्ति अपने आप में बेहद खास है. जहां स्थापित शिव मूर्ति की पूजा करने से शिव भक्तों के सारे रोग दोष कष्ट समाप्त हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. यह Temple 8 फुट चौड़ा और 8 फुट गहरा और 125 फुट ऊंचा बनाया गया है. प्राचीन मान्यता है कि यह मंदिर हरियाणा में एकमात्र शिव मंदिरों में से एक है जोकि सबसे पहले तथा सबसे कम Place और सबसे ज्यादा ऊंचा 125 फुट ऊंचा और 9 मंजिला बनाया गया है.
यह मंदिर 125 फुट ऊंचा और 9 मंजिला बनाया गया है, प्रत्येक मंजिल पर अलग-अलग भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. जिसमें मां दुर्गा मां सरस्वती, लक्ष्मी नारायण, भगवान विष्णु, राधाकृष्ण, मां सरस्वती, भगवान राम दरबार, कृष्ण दरबार आदि की मूर्तियां स्थापित की गई है. इस मंदिर की प्रथम मंजिल पर अष्ट धातु से बने भगवान शिव की 8 फुट लंबी विशाल मूर्ति स्थापित की गई है जिसके तीसरे नेत्र पर हीरा जड़ा हुआ है. यहां पर शिवरात्रि और महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया जाता है.

मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण पांडे ने बताया कि इस मंदिर की नींव सन 74 में रखी गई थी 2 से 3 साल के अंदर यह मंदिर बनकर तैयार हो गया था. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत छोटी सी जगह पर बना हुआ है. यह मंदिर करनाल के सर्राफा बाजार स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारे के साथ बना हुआ है. यदि इस मंदिर में कोई एक लोटा जल भी भगवान शिव को अर्पण कर दे तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, और यदि कोई यहां से बेलपत्र खाकर या जल पीकर जाता है उसकी सारी बीमारियां ठीक हो जाती है