ऐसा बैंक जहां रोटी की जाती है जमा। इस चलते फिरते रोटी बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदो लोगों तक खाना पहुंचना है। इस बैंक को हरियाणा पुलिस के कर्मचारी चलाते हैं। डीएवी पुलिस लाइन स्कूल के छात्र प्रतिदिन सुबह घर से अपने लंच बॉक्स के साथ-साथ 2 रोटी अतिरिक्त लेकर आते हैं।
उन दो रोटियों को विद्यालय में रोटी बैंक द्वारा लगाए गए बॉक्स में रख देते हैं।कुछ रोटी व सब्जी चावल को पुलिस लाइन में तैयार किया जाता है। बाद में एक ऑटो में रखकर जरूरतमंदो लोगों तक पुलिस कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया जाता है।

आशिमा डीएवी स्कूल की छात्रा है और प्रतिदिन दो रोटी अतिरिक्त लेकर आती है। उन्होंने बताया कि यह सब उनके शिक्षकों के द्वारा उन्हें बताया गया है कि
दूसरों की सहायता करना अच्छी बात होती है। इसलिए रोटी बैंक बेसहारा लोगों का सहारा बना है। संस्था प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है।

इसमें खास बात यह है कि यह संस्था लोगों के घर तक भोजन पहुंचा रही है। वहीं संस्था ने दो परिवार को रोजगार भी दिया हुआ पुलिस कर्मचारी अशोक वर्मा ने बताया की इस रोटी बैंक की शुरुआत एक पुलिस ऑफिसर श्री श्रीकांत जाधव ने 2017 में मधुबन करनाल से की थी।

उन्होंने बताया की एक बार श्रीकांत जाधव घर से 40 पैकेट खाने के लेकर जरूरतमंदो में बांटने के लिए निकले थे। लेकिन 40 पैकेट खाना बांटने के बाद जब वो गाड़ी में बैठकर वापिस जानें लगे तभी बच्चों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और रोटी मांगने लगे।

ये देख उन्हे पीड़ा हुई और रोटी बैंक शुरू करने की ठानी। वो बताते है की 2018 में कुरुक्षेत्र में भी रोटी बैंक की शुरुआत की गई। जिसकी रेख देख उन्हे सौंपी गई।