सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्योंकि वह एक जहरीला जानवर है। लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है जिनको सांप से बिल्कुल भी भय नहीं है। यह व्यक्ति सांपों को ऐसे पकड़ लेता है जैसे कोई छोटा बच्चा खिलौने को।
हम बात कर रहे हैं हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पवन जोगपाल पवन को सांपों ने 10 बार डसा हैl लेकिन फिर भी उनका सांपों को पकड़ने का जुनून कम नहीं हुआ l वही पवन का कहना है कि वह लगभग एक दशक से सांपों को पकड़ रहे हैं। जो ग्रामीण इलाकों के घरों में घुस जाते हैंl

और हाल ही में पवन ने फतेहाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास एक नाग के बच्चे को पकड़ा था। वहां मुख्यमंत्री तिरंगा फहराने वाले थे। पवन ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण कई इलाकों में पानी भर जाने से पेड़ों पर आश्रय लेने वाले सांपों को भी उन्होंने बचाया। और उन सभी सांपों को जंगलों में छोड़ दिया।

वही पवन बताते हैं कि वह तकरीबन 10 साल से सांपों को बचाते आ रहे हैं। उनमें से अधिक साप ऐसे हैं जो लोगों के घरों वह बगीचों में घुस जाते हैं। उन्होंने कहा जब वह 17 साल के थे।जब उनके घर में एक सांप घुस गया था। अभी आसपास के लोग उस सांप को मारने की कोशिश कर रहे थे। तब वह उन लोगों को सांप को ना मारने के लिए समझा- बुझा रहे थे। जो भी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने सांप पर हमला कर दिया और उसे मार दिया। जभी से पवन ने सांपों को बचाने का प्रण लिया।

पवन ने बताया कि अब तक उनको 10 बार सांप डस चुका है। जिसमें एक नाग भी शामिल है। जिसके लिए उन्हें दो दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पवन बताते हैं कि लोग उन्हें खुद फोन करके बुलाते हैं l इसके बाद में अपनी टीम के साथ वहां जाता हूं और सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ देता हूं। साथ ही मैं लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में लोग सांपों को अब नहीं मारते।