आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कब क्या वायरल हो जाए यह चीज किसी को नहीं पता। ऐसे ही एक बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बहुत ही वायरल हो रहा है, जो उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी गांव में कारखाना खोलने की मांग पर एक महिला को कहा था।
उन्होंने मजाक उड़ाते हुए बोला कि चंद्रयान 4 के मिशन में तुम्हें ही भेज देंगे। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में महिला अपने पड़ोसी गांव भटोल जट्टा में एक कारखाना स्थापित करने के लिए कहते हुए सुना जाता है, ताकि महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर पैदा हो सके। इस वीडियो की पूर्णतया स्पष्टीकरण अभी नहीं हुआ है कि यह कहां का है।

खट्टर इस समय अपने जनसभा कार्यक्रम के तहत हिसार जिले में है। वीडियो को आम आदमी पार्टी के ट्विटर पर शेयर किया गया है। 7 सितंबर दोपहर लगभग 2:00 बजे आम आदमी पार्टी ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा अगली बार चंद्रयान जाएगा तो उसमें तुमको भेजा जाएगा। धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर, जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना और वह आज वही उनका मजाक बना रहे हैं।
महिला पर का सिर्फ इतना अपराध था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी। यही मांग अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरबपति मित्र अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए करते तो खट्टर साहब उन्हें मंजरी एक बार में दे देते। विपक्षी कांग्रेस और आप नेता ने खट्टर के चंद्रायन टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उन पर ट्विटर के माध्यम से हमला बोला।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान भाजपा के डीएनए में ही है। उन्हें सिर्फ अपनी सत्ता का अहंकार है। उन्होंने लिखा एक महिला के लिए यह कहना कि उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए ताकि उसे वहां की अन्य महिलाओं को रोजगार मिल सके।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम्हें चांद पर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्य प्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में चांद तारे भी दिखाएगी।