हरियाणा सरकार अब हर जगह से मेट्रो विस्तारीकरण में लगी हुई है। जिसमें अब पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार का काम भी शुरू होने वाला है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मेट्रो विस्तार के लिए 5452 करोड रुपए खर्च करने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और निर्माण कार्य शुरू होने से पहले काफी हद तक तैयारी हो चुकी हैं।
मिट्टी परीक्षण से लेकर कहां स्टेशन बना उचित होगा यह सारा काम लगभग पूरा हो चुका है। मेट्रो के विस्तार से 10 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। प्रोजेक्ट पूरा होते ही पुराने गुरुग्राम की बदली हुई तस्वीर देखने को मिलेगी नई और पुराने शहर ज्यादातर इलाकों में मेट्रो के कनेक्टिविटी हो जाएगी।

पुराने गुरुग्राम इलाकों में मेट्रो का विस्तार का काम अभी चल रहा है। राज्य सरकार ने करीब 2 साल पहले डीपीआर तैयार करके बजट को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा था। बजट मंजूरी का इंतजार बुधवार को समाप्त हो गया है। मेट्रो विस्तार के लिए बजट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो या रैपिड मेट्रो केवल न्यू गुरुग्राम क्षेत्र में ही जाती है।

पुराने गुरुग्राम के लोगों को अपने वाहन से या फिर बस से मेट्रो की सुविधा के लिए हुडा सिटी सेंटर या इफको चौक तक आना पड़ता था। इससे पूरे दिन पुराने गुरुग्राम से नए गुरुग्राम तक ट्रैफिक का दबाव बना रहता था। विस्तार से यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। योजना के अनुसार हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।

इसके अलावा सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, वसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजेहेरा रोड, पाम विहार एक्सटेंशन, पाम विहार, सेक्टर 23a, सेक्टर 22।

इसके अलावा उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेस 5 और साइबर सिटी स्टेशन होगा। इसके अलावा हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पालम विहार क्षेत्र से दिल्ली द्वारिका में सेक्टर 21 तक एक गलियारा विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। 28.5 कि लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। जिसमें 26 स्टेशन होंगे मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के काफी लोगों को फायदा होगा।