जन सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है। जिससे कि जनजीवन आसान हो सके, इसी क्रम में कभी लोगों को कनेक्टिविटी देती है तो कभी रोडवेज में कुछ सुधार करती है। अब इसी क्रम में हरियाणा के निकाय मंत्री ने गुरुग्राम को दो बड़ी सौगात दी है। जिसमें से 50 इलेक्ट्रिक लोकल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इसके साथ साथ निकाय मंत्री ने गुरुग्राम के लिए एसी बसों को भी हरी झंडी दिखाई है। आपको बता दे, निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने मंगलवार को हिसार बस अड्डे से गुरुग्राम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। जिसमें चालक व परिचालक को पुष्पमाला पहनकर निकाय मंत्री ने शुभकामनाएं दी है।

हरियाणा रोडवेज के मुख्य महा प्रबंधक राहुल मित्तल ने सभी का इस मौके पर स्वागत किय। डॉक्टर कमल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा परिवहन निगम का हिसार डिपो आए दिन नई बसें चला कर यात्रियों को सुविधाएं देने का बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। कई तीर्थ स्थलों के लिए सीधी बसे चलकर श्रद्धालुओं की यात्रा भी यहां से आसान हो गई है।

पिछले दिनों में खाटू श्याम, सालासर, मेहंदी बालाजी, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार के लिए भी यहां से सीधी बस चलाई गई थी। जिससे यात्रियों को बहुत लाभ हुआ और वह आसानी से अपनी यात्राओं पर जा सके। जिससे कि उनकी यात्रा बहुत ही सुविधाजनक हुई।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की ओर से शहर में 50 बेस क्यू शेल्टर बनाए जाने की योजना की जा रही है और इसमें से कुछ शेल्टर बन भी चुके हैं। महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि चंडीगढ़ और दिल्ली के बाद गुरुग्राम के लिए एसी बसे अब यहां से चलाई जाएंगी। मौसम के अनुकूल तापमान निर्धारित किया जाएगा।

यात्रियों के लिए यह बस बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक रहेगी। जिससे कि उनका सफर बहुत ही आसान भरा हो सके। इन 50 सीटर बसों में एयर कंडीशन हीटिंग वेंटीलेशन भी लगाए जाएंगे और उसके साथ-साथ मोबाइल चार्ज के लिए चार्जिंग पॉइंट भी दिए जाएंगे।

यह बस हिसार से गुरुग्राम और वापसी में गुरुग्राम से सिरसा होते हुए हिसार पहुंचेगी। 275 रुपए इसका किराया अभी निर्धारित किया गया है। यह बस सुबह 6:00 बजे हिसार से रवाना होगी। बस हंसी, महम, बेरी, झज्जर होते हुए गुरुग्राम तक पहुंचेगी।