Homeकुछ भीअगर आपके पास भी है 10-15 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहन, तो कर...

अगर आपके पास भी है 10-15 साल पुराने पेट्रोल-डीजल वाहन, तो कर लें यह काम, नहीं तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

Published on

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लाखों लोगों की मुसीबत अब खत्म होने जा रही है। अब इन इलाकों में 10-15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन कंडम होने से पूरी तरह से बच जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए सही तरीका निकालते हुए इन वाहनों में इलेक्ट्रिक किट लगाने का रास्ता साफ कर दिया है। अब लोग अपने पुराने वाहनों को बेचने या कंडम करने की बजाए उनमें इलेक्ट्रिक किट लगा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने इसके लिए नया कानून बनाकर लोगों की मुश्किलों को आसान कर दिया है। इसके लिए दिल्ली में 10 ऐसी कंपनियों को नामित किया गया है, जोकि इलेक्ट्रिक किट लगाने का काम कर सकते हैं।

इससे दिल्ली एनसीआर में आने वाले लोगों को भी राहत मिलने जा रही है। अन्यथा तो लोग इस कानून से परेशान होकर अपने वाहनों को दूर दराज के राज्यों में बेचने के लिए मजबूर हो गए थे। लेकिन अब इन लोगों का सरकार ने सहूलियत देकर नया रास्ता निकाल दिया है।

दिल्ली सरकार उन लोगों के लिए खुशखबरी लाई है जो 10-15 सालों पुराने वाहनों के मालिक हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 10-15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की इजाजत दे दी है। इसके लिए वाहनों को ई वाहनों में बदलने वाले केन्द्रों की पंजीकरण प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसमें कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रशिक्षित होने चाहिए टेक्नीशियन

परिवहन विभाग ने इस बात को साफ तौर पर कहा है कि केन्द्रों के पास प्रशिक्षित टेक्निशियन होने चाहिए और उन्हें इस काम की पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। वहीं कंपनी को ही वाहनों का रिकॉर्ड भी खुद ही रखना होगा जो परिवहन विभाग और राजमार्ग मंत्रालय कभी भी मांग सकता है। इस पैनल में परिवहन विभाग द्वारा जीतने भी रेट्रोफिटर्स को शामिल किया गया है वे इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमेटिव टेक्नोलॉजी द्वारा अनुमोदित किया गया है।

लाखों में है पुराने वाहनों की संख्या

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में करीब पौने दो लाख डीजल वाहन हैं जो 10 साल पुराने हो चुके हैं। वहीं करीब 28 लाख पेट्रोल वाहन भी हैं जो 15 साल पुराने हैं। अब इन्हें सरकार ने ई वाहनों में बदलने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि इस तरह के चार पहिया वाहनों की रेट्रोफिटिंग करने में करीब 3-5 लाख रूपये तक का खर्च आता है।

बता दें कि ऐसे कई वाहनों को जब्त भी किया जा चुका है। दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा 2021 से अब तक 3299 वाहनों को जब्त भी किया जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा वो वाहन शामिल हैं जो 15 साल पुराने पेट्रोल वाले वाहन हैं। वहीं 10 साल पुराने 179 वाहनों को जब्त किया गया है। पिछले दिसंबर में सबसे ज्यादा वाहनों (1377) को जब्त किया गया है।

परिवहन विभाग ने दिए निर्देश

बता दें कि परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया है कि एक जनवरी से 10 साल पुराने एक लाख डीजल वाहनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं बेशक अभी 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के निरस्त होने की घोषणा नहीं की गई लेकिन वे निरस्त हो चुके हैं।

वहीं, अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह के वाहन यदि सड़क पर चलेंगे तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। वहीं, अब दिल्ली में पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...