हरियाणा बिजली बिभाग ने स्थाई तौर पर ने एलडीसी, यूडीसी, जेई समेत कई पदों पर भर्ती के लिए शोर्ट नोटिस जारी किया है। इन पदों पर जल्द ही विभाग आवेदन की तिथि जारी करने वाला है। इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
इसके लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं आईटीआई, ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी महावपूर्ण जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरनी होगी।
आयु सीमा
इस रोजगार के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।
पदों के नाम एवं संख्या

रिक्त पदों की संख्या: 1337
- सहायक लाइनमैन: 740
- शिफ्ट अटेंडेंट: 431
- जेई/सिविल: 11
- ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर: 46 (जीएसओ)
- एलडीसी: 34 (फिल्ड)
- एलडीसी: 42 (मुख्यालय)
- यूडीसी: 02 (फिल्ड)
- यूडीसी: 14 (मुख्यालय)
- जूनियर अकाउंटेंट: 09
- हिंदी अनुवादक: 03
- सहायक विधि अधिकारी: 02
- फार्मासिस्ट: 03
महत्वपूर्ण तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: जल्द जारी होगी
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: जल्द जारी होगी
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा इसका पता विभाग द्वारा जारी नोटिस के बाद ही पता चल पाएगा।