आए दिन हमारे सामने प्रेमी जोड़े को लेकर खबरे आ रही है। कोई सात समंदर पार कर अपने प्रेमी के पास पहुंचता है तो कोई अपने प्यार के लिए सारी हदें पार कर देता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकेर में कुछ ऐसा जो सिर्फ आपने फिल्मों में ही देखा होगा। शादी के मंडप से दूल्हा संग विदा हुई दुल्हन फिल्मी स्टाइल में प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस दौरान दुल्हन अपने प्रेमी को वाट्सएप पर लगातार लाइव लोकेशन भेजती रही। प्रेमी के पास आने के बाद दुल्हन ने बाथरूम जाने के बहाने गाड़ी रुकवाई और पीछे चल रही प्रेमी की कार में बैठकर फरार हो गई।
जैसे की इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों के पास पहुंची तो वह थाने पहुंच गए। पुलिस ने जब दुल्हन को प्रेमी के साथ पकड़ा तो दुल्हन ने कहा कि प्रेमी ने उसे नहीं बल्कि उसने प्रेमी को अपने साथ भगाया है।

इसके बाद दुल्हन के ससुराल वाले सीधे मानपुर थाना पहुंच गए। क्योंकि अगर वह बिना बहू लिए गांव जाते हैं तो इससे परिवार को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती।

जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिलती है तो आसपास के इलाके की पुलिस भी सतर्क हो गई। नाकेबंदी के बाद दोपहर एक बजे कांकेर थाना की पुलिस ने फरार दुल्हन और उसके प्रेमी को पकड़ लिया।

दोनों प्रेमी-प्रेमिका की पहचान दंतेवाड़ा निवासी आरती सहारे और बस्तर जिले के रहने वाले विकास गुप्ता के रूप में हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था लड़की के बालिग होते ही महाराष्ट्र के सांवरगांव के युवक से उसकी शादी तय कर दी गई।

युवती ने पिता से काफी मिन्नतें की लेकिन पिता नहीं माने जिसके बाद युवती ने पहले भी प्रेमी संग भागने कोशिश की थी लेकिन पहरेदारी की वजह से नाकाम रही। युवती ने कहा कि वह शादी के दौरान भाग न जाए इसलिए उसकी बुआ पूरे समय उसे पकड़ कर रखती थी।