Homeकुछ भीPM की रैली में हरियाणा से गई 300 बसें, आया 60 लाख...

PM की रैली में हरियाणा से गई 300 बसें, आया 60 लाख का खर्च, पैसे देने से किया साफ इंकार

Published on

इस समय देश में जगह-जगह चुनावों को लेकर रैलियां, जनसभाएं निकाली जा रही हैं। बीते गुरुवार 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री की रैली थी। जिसे कामयाब बनाने के लिए हरियाणा से 300 प्राइवेट बसें यूपी भेजी गई थीं। वहीं इतने दिन बीत जाने के बाद भी बस ऑपरेटरों को डीजल और टोल टैक्स का खर्चा नहीं दिया गया। यह सारा खर्चा इन्होंने अपनी जेब से भरा है। अब बीजेपी नेता ने बस का खर्चा देने से साफ इंकार कर दिया है।

प्राइवेट एसोसिएशन के राज्य प्रधान दलबीर मोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 10 फरवरी को सहारनपुर में पीएम की रैली थी। इसके लिए RTA की तरफ से आदेश दिए गए कि रैली के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएं। हर जिले से थोड़ी-थोड़ी करके 300 से ज्यादा बसें इसके लिए भेजी गई।

उन्होंने आगे कहा कि जब एसोसिएशन ने RTA से खर्चे की मांग की तो उन्होंने अपना पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि इसका खर्चा यूपी देगी। संबंधित प्रभारी नितिन चौधरी से जब जिला प्रधान ने बात की तो वे पैसे देने के लिए आनाकानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर उनको यह बसें देनी पड़ी। जो बसें हरियाणा में चलती हैं उन्हें यूपी बुलाया गया। इससे दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्री केवल इन्हीं बसों के भरोसे रहते है और प्रशासन ने इन्हे रैली में ले जाने के आदेश दे दिए।

उन्होंने मीडिया के जरिए यह मांग की है कि इन बस संचालकों के डीजल, टोल और देहाड़ी का खर्चा जल्द एस जल्द दे। खर्चा न मिलने से सभी संचालक परेशानी में है। रैली के लिए गई बसों का संपूर्ण खर्चा करीब 60 लाख है।

उन्होंने बताया कि केवल डीजल और टोल का खर्चा करीब 30 लाख है। वहीं दिहाड़ी की बात करें तो यह करीब 15 लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा कई अन्य खर्चे भी हुए।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...