स्पाइसजेट विमान में बैठे एक यात्री ने अचानक हंगामा शुरू कर इमरजेंसी खिड़की खोलने का प्रयास किया। उस यात्री की यह हरकत देख बाकी यात्री सकते में आ गए। उन्होंने यात्री को पकड़ना चाहा तो उसमें वह हंगामे पर उतर आया।

आपको बता दे कि इस विमान में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले गौरव खन्ना के अलावा 89 यात्री सवार थे। विमान आसमान में करीब 23 हजार फीट ऊंचाई पर था।
अचानक गौरव खन्ना अपनी सीट से उठा और इमरजेंसी गेट के करीब पहुंचकर उसे खोलने की कोशिश करने लगा। यह देखकर दूसरे यात्रियों ने शोर मचाया।क्रू मेंबर्स और विमान में सवार कुछ यात्रियों ने उसे पकड़ लिया।

हवा में उड़ रहे विमान हो रहे इस घटना से सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी। हालांकि क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से हंगामा कर रहे यात्री को फ्लाइट में ही दबोच लिया गया और उसे वाराणसी आने तक बांधे रखा।
इस घटना का वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को यात्रियों ने दबोच रखा है।

बताया जा रहा है कि युवक को विमान में 40 मिनट तक दबोचे रखा गया, ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश ना करे।विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी, जिसके बाद सीआईएसएफ के साथ ही अन्य सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और उसका मेडिकल कराया। बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने उस यात्री को अस्पताल भेजवाया। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। उन्होंने आगे बताया कि वह अपनी मां से मिलने की बात कहकर इमरजेंसी गेट खोलने जा रहा था। अपना पूरा पता नहीं बता रहा।