उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर कुछ दिनों में राजनीतिक दलों में हलचल शुरू छप जाएगी। इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में जो बयान दिया है उसे लेकर सियासी बवाल मच गया है।

शिवपाल ने बीजेपी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर सवाल तो उठाया लेकिन इस बीच उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी कर दी।शिवपाल यादव ने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे तब हम लोगों को गर्व हुआ था कि प्रदेश को एक संत मुख्यमंत्री मिला है।
लेकिन, मुख्यमंत्री की ठोंक दो वाली भाषा किसी संत की नहीं हो सकती। योगी जी राम राज की आप बात करते हैं, लेकिन राम राज में ऐसी व्यवस्था नहीं थी। रामराज के मायने ये हैं कि किसी के साथ कहीं पर अन्याय न हो, जो भी हो समान तरीके से हो।

शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने कई बार सीएम योगी की तारीफ की है कि वो मेहनती हैं। काम करना चाहते हैं। लेकिन नौकरशाही उन्हें काम नहीं करने देती है क्योंकि नौकरशाही भ्रष्ट है। भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है। शिवपाल ने योगी पर निशाना भी साधा है।
उनका कहना है कि एक संत ठोकने की बात करता है, जो शोभा नहीं देता है।मकान गिराने का सिलसिला भी ठीक नहीं है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस प्रदेश का नेतृत्व एक ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथ में है।

महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया. आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवपाल ने इंवेस्टर समिट की भी तारीफ की, लेकिन कहा कि जितने निवेश की बात हुई है उतना निवेश नहीं आया।