Homeकुछ भीजेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, ऐसे खड़ा किया वेदांता के अनिल...

जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, ऐसे खड़ा किया वेदांता के अनिल अग्रवाल ने अरबों का साम्राज्य

Published on

कर्म और दृढ़ संकल्प से सब कुछ जीता जा सकता है। आज कल के लोग कामयाब व्यक्तियों का नेटवर्थ, लक्जरी गाड़ियों, महंगे शौक और रहन-सहन के बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन कई लोग अपनी किस्मत खुद लिखते हैं और दुनिया के लिए आदर्श बन जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हमारे सामने भी है। देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक Vedanta Group के मालिक अनिल अग्रवाल, जिन्होंने बिहार के छोटे से जगह से निकल कर व्यापार जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह बिहार से चले थे। उस समय इनके पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं थी। उनके पास सिर्फ एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर बंद था। लेकिन आज वह अपनी काबिलियत से जिस मुकाम पर पहुंचे है वो अपने आप में ही किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

अनिल अग्रवाल का जन्म 24 जनवरी 1954 को पटना, बिहार में निम्न-मध्यम वर्गीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम द्वारका प्रसाद अग्रवाल था, जिनका एल्युमीनियम कंडक्टर का छोटा सा व्यवसाय था।

अपने पिता के एल्युमीनियम कंडक्टरों का व्यवसाय करने के बाद, वर्ष 1976 में एल्युमीनियम, तांबा, जस्ता और लोहे के क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने के लिए एक स्क्रैप डीलर के रूप में वो मुंबई आ गए। उन्होंने 15 वर्ष की आयु में स्कूल छोड़ दिया था और उम्र 20 होने तक वो माया नगरी मुंबई पहुंच गए थे।

Sterlite की स्थापना

1970 के दशक में अनिल अग्रवाल ने कबाड़ की धातुओं की ट्रेडिंग शुरू की, उन्होंने दूसरे राज्यों की केबल कंपनियों से स्क्रैप मेटल इकट्ठा करना शुरू किया और उसे मुंबई में बेचना शुरू किया। 1980 के दशक में उन्होंने स्टरलाइट इंडस्ट्रीज की स्थापना कर ली। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 1990 के दशक में कॉपर को रिफाइन करने वाली देश की पहली प्राइवेट कंपनी बनी थी। 

Sterlite Industries ने वर्ष 1995 में मद्रास एल्युमिनियम का अधिग्रहण किया। वर्ष 2001 में, अनिल अग्रवाल ने सरकारी HZL (हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड) में 65% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को) में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। यही स्टरलाइट इंडस्ट्री आगे चलकर वेदांता रिसोर्सेज और फिर वेदांता ग्रुप बन गई।

दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से एक है वेदांता

अनिल अग्रवाल एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। खनन संपत्तियों के निजीकरण जैसे कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में भी उन्होंने भारत सरकार की सहायता की है। आज के समय में वेदांता ग्रुप देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से एक है। ये लौह अयस्क, एल्युमीनियम के साथ-साथ कच्चे तेल के उत्पादन में भी काम करती है।

जीवन के संघर्ष को दिखाता है उनका ट्वीट

हाल ही में अनिल अग्रवाल ने अपने व्यापारिक जीवन को लेकर एक ट्वीटर थ्रेड साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि करोड़ो लोग अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आते हैं, मैं भी उन्हीं में से एक था। मुझे याद है कि जिस दिन मैंने बिहार छोड़ा, मेरे हाथ में सिर्फ एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर बंद था और आंखों में सपने संजोकर मैं विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन पहुंचा और पहली बार कई चीजों को देखा। उनका यह ट्वीट उनकी जीवन के संघर्ष को दिखाता है।

जीवन का हर कदम छोटी-बड़ी उपलब्धि से भरा है

रणनीतिक निर्णय लेने में अनिल अग्रवाल माहिर हैं। उनके पास उच्च नेतृत्व कौशल है और उन्होंने वास्तव में इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित कर उसे साबित भी किया है। उन्होंने एक दशक के भीतर 32 हजार स्टाफ के साथ कंपनी के रेवेन्यू को एक बिलियन डॉलर से 13 बिलियन डॉलर तक पहुंचाया है। उनका जीवन हर कदम पर छोटी और बड़ी उपलब्धियों से भरा हुआ है। यह उनकी छिपी हुई उद्यमशीलता की प्रतिभा ही थी, जिसने उन्हें उद्योग में एक सफल और प्रमुख बिजनेस टाइकून बना दिया।

इन पुरस्कारों से हैं सम्मानित

उनका नेतृत्व और कौशल कुशल है और उनके व्यवसायिक रणनीतिक निर्णय सराहनीय हैं। उन्हें तीन मुख्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा वर्ष 2012 “बिजनेस लीडर अवार्ड।” माइनिंग जर्नल द्वारा “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”। अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा “वर्ष का उद्यमी” पुरस्कार (2008) शामिल है।

देश को आत्मनिर्भर बनाएगी वेदांता

आपको बताते चलें कि वर्ष 1980 से अब तक, वेदांता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और यह समूह कई बार पतन के कगार पर पहुंच गया, लेकिन हर बार और भी मजबूती के साथ वापसी करता है। वेदांता समूह ने पहले भी सेमीकंडक्टर निर्माण व्यवसाय में प्रवेश करने का प्रयास किया है, लेकिन सरकारी समर्थन और शातिर नौकरशाहों की कमी ने इस प्रयास को विफल कर दिया। लेकिन जब से महामारी आई है, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग में अचानक वृद्धि के कारण अर्धचालकों की मांग में वृद्धि हुई है। आमतौर पर सिलिकॉन से बने अर्धचालक आज की वैश्वीकृत दुनिया में एक रणनीतिक तकनीकी संपत्ति है।

कार की बैटरी से लेकर लैपटॉप तक, स्मार्टफोन से लेकर घरेलू उपकरणों तक, गेमिंग कंसोल से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक, सेमीकंडक्टर्स स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर देने का आधार है। वैश्विक अर्धचालक उद्योग का 481 बिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है और इसमें दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान की कंपनियों का वर्चस्व है।

अर्धचालको के समान होता है धातुओं का व्यापार चक्र

आज के परिदृश्य में वेदांता जैसी कंपनी, जिसके पास धातु और ऊर्जा व्यवसाय का अनुभव है। सेमीकंडक्टर व्यवसाय की जटिलता और उछाल से निपटने के लिए एकदम सही होगी। धातुओं का व्यापार चक्र अर्धचालकों के समान ही होता है, हालांकि इसमें शामिल होने की जटिलता और भी अधिक होती है। इस प्रकार, वेदांता ने इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ सहयोग करने का विकल्प चुना है।

वेदांता और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम निश्चित रूप से देश को सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भर बना देगा। वेदांता और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम निश्चित रूप से देश को सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भर बना देगा। बिहार के एक छोटे गांव से निकले अग्रवाल ने अपने दम पर जो पहचान बनाई है, वो किसी और के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

Latest articles

हरियाणा के किसान के बेटे ने किया नाम रोशन, UPSC में हासिल की 99वी रैंक

जब भी सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि यह सबसे कठिन परीक्षा में...

अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो यह जगह आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट

गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत अब होने वाली है। अधिकतर लोग सोचते हैं कि इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाया जाए और ऐसी जगह...

अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकते हैं चंडीगढ़ से मनाली, NHAI ने खोली पांच टनल

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि सरकार हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है।...

RBI ने जारी की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट, जल्दी से देखें यहां जून में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

कुछ दिन बाद जून का महीना शुरू होने जा रहा हैं ऐसे में जिन लोगों की बैंको में काम हैं वह जल्दी से निबटा...

अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकते हैं चंडीगढ़ से मनाली, NHAI ने खोली पांच टनल

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि सरकार हमारी यात्रा को सरल...

हरियाणा में सामने आया बड़ा घोटाला, HC के आदेश से CBI करेगी जांच

अक्षर सरकार के घोटाले हमारे सामने आते ही रहते हैं, जिसमें कभी रोड से...

हरियाणा का होगा बड़ा फायदा, देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे तैयार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है कि...

More like this

हरियाणा के किसान के बेटे ने किया नाम रोशन, UPSC में हासिल की 99वी रैंक

जब भी सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी का नाम...

Sanjay Dutt: 350 लड़कियों के साथ रात गुजार चुके हैं संजय दत्त, लिस्ट में यह मशहूर अभिनेत्रियां भी शामिल

बॉलीवुड जगत के सबसे प्रसिद्ध और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt...

साउथ फिल्म जगत के स्टार्स की पत्नियां है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले में लगती है मिस यूनिवर्स 

साउथ जगत की फिल्मों का आज हर तरफ़ बोल बाला हैं। इनकी फिल्मों के...