
कई लोग खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं। खाने के अलावा हिन्दू धर्म में पूजा में भी पान के पत्ते का बड़ा महत्व माना जाता हैं। साथ ही पान को माउथ फ्रेशनर के हिसाब से खाया जाता हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाने के लिए लोग शादी तक करने को तैयार हो जाते हैं।

आज हम आपको एक खास पान की दुकान के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खासियत के साथ-साथ कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। करीब 50 साल पुरानी यह पान की दुकान ओरंगाबाद में है जिसका नाम ‘तारा पान सेंटर’ है।
यह दुकान अपने एक खास तरह की पान के लिए मशहूर है जिसका नाम कोहीनूर पान है। इस पान की खासियत यह है कि इसे खासतौर पर कपल्स को बेचा जाता है क्योंकि यह कामोत्तेजक का काम करता है।

पान बेचने वाले शख्स का दावा है कि इस पान का असर 2 दिनों तक बरकरार रहता है। इस खास पान की पैकिंग भी बेहद खास होती है और इसे रंग-बिरंगे डिब्बे में रखकर कस्टमर्स को बेचा जाता है।
50 साल पुराने तारा पान सेंटर में हजारों रुपए के पान मिलते हैं, जिन्हें खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इनके पान विदेशों में भी सप्लाई किए जाते हैं।

बात करें कोहिनूर पान की तो इसमें 70 लाख रुपए किलो का कस्तूर, 2 लाख रुपए किलो का कश्मीरी केसर, 80 हजार रुपए किलो का गुलकंद और खुशबू के लिए बंगाल का खास लिक्विड मिलाया जाता है।
इसकी रेसिपी बस इसके ओनर के पास ही है। आपको बता दे कि इस पान को बनाने वाले मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वो ये पान अनमैरिड कपल को भी नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा कि ये पान मेरी मां ने मुझे दिया था और कहा था खाओ, अच्छा लगे तो बेचना। उस दिन से मैंने इस पान को अपनी दुकान के मेन्यू में शामिल कर लिया है। यानि इसकी रेसिपी भी बस उन्हें पता है और उनकी माँ को पता है।