दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं, जो लोगों को अचंभित कर देते हैं। कई ऐसे रहस्य जिसके बारे में लोगों को जानने के लिए उत्सुकता रहती है। दुनिया के सभी धर्म में स्वर्ग और नरक का ज़िक्र है। स्वर्ग का मतलब वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं जाती हैं और नरक वह स्थान जहां मृत्यु के बाद बुरी आत्माएं जाती हैं।

कहा जाता है कि पापी व्यक्ति को नर्क में यातनाएं भोगने के लिए भेज दिया जाता है और पुण्यात्माओं को स्वर्ग में सुख भोगने के लिए भेज दिया जाता है। हम आपको आज जिस मंदिर के बारे में बता रहे हैं उसे नर्क का दरवाजा कहा जाता है।
यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि जो एक बार इस दरवाज़े में प्रवेश करता है वो कभी वापस नहीं आता। हम जिस मंदिर की बात कर रहे है यह प्राचीन ग्रीक रोमन साम्राज्य के हीरापोलिस शहर में है, जो वर्तमान में दक्षिण पश्चिम टर्की के पमुक्कल शहर के नाम से जाना जाता है।


ऐसी मान्यता है कि उनकी मौत यूनानी देवता की जहरीली सांसों की वजह से हो रही है। यही वजह है कि लोग इस मंदिर को ‘नरक का दरवाजा’ कहने लगे हैं।कहते हैं कि ग्रीक, रोमन काल में भी मंदिर के आसपास जाने वाले लोगों का सिर कलम कर दिया जाता था।
उस समय भी लोग मौत के खौफ से यहां जाने से डरते थे। शोध के दौरान पता चला कि इस प्लूटो मंदिर के नीचे बनी गुफा में कार्बन डाई ऑक्साइड बहुत बड़ी मात्रा में है। वहां लगभग 91 प्रतिशत तक कार्बन डाई ऑक्साइड मौजूद है।

आश्चर्यजनक रूप से वहां से निकल रही भाप की वजह से ही वहां आने वाले इंसान और कीड़े-मकोड़े या पशु-पक्षी मर जाते हैं। आपको बता दे कि इस जगह को लेकर जर्मनी के डुइसबर्ग-एसेन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि यहां अत्यधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड होने का पता चला है।