हरियाणा की सियासत में पैर जमा चुके दुष्यंत चौटाला का अंदाज भी खूब है। गैरों को भी अपना बना लेने का उनका हुनर उन्हें दूसरे सियासतदानों से अलग करता है। कुछ ऐसा ही अंदाज शुक्रवार को जींद में भी दिखाई दिया। जब एक बुजुर्ग उनके सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो दुष्यंत ने उन्हें यह कहते हुए अपने हेलीकाप्टर में बिठा लिया कि चलो ताऊ जी मेरे गैल्या, बतलावैंगे मन मर्जी, हेलीकाप्टर में साथ बैठकै, सुनाइये आपकी अर्जी। उनका यह अंदाज देख यहां मौजूद लोग भी तारीफ करते नजर आए।
जींद में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर दुष्यंत अलेवा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फरियादियों ने उन्हें घेर लिया।
इस दौरान गांव घसोखुर्द के रहने वाले एक बुजुर्ग राम स्वरूप भी एक फरियाद के साथ दुष्यंत के सामने पहुंच गए। तमाम जद्दोजहद के बाद वह डिप्टी सीएम के निकट पहुंचे तो दुष्यंत ने भी उनको निराश नहीं किया।
यह और बात रही कि दुष्यंत ने जिस अंदाज से बुजुर्ग की फरियाद सुनी, उसकी कल्पना तो शायद रामस्वरूप ने भी नहीं की थी। हुआ यूं कि जैसे ही बुजुर्ग रामस्वरूप ने अपना दुखड़ा सुनाना शुरू किया, तो तत्काल डिप्टी सीएम दुष्यंत ने उसका हाथ पकड़कर अपने साथ हेलीकाप्टर की ओर खींच लिया।
रामस्वरूप कहता रहा कि उसकी बात सुन लो, मगर दुष्यंत ने यह कहते हुए कि चलो ताऊ जी मेरे गैल्या, बतलावैंगे मन मर्जी, हेलीकाप्टर में साथ बैठकै, सुनाइये आपकी अर्जी, उसे हेलीकाप्टर में बिठा ही लिया और यहां से गुरुग्राम की उड़ान भर ली।
पहले ताई को घुमाया चंडीगढ़
झज्जर की एक बुजुर्ग महिला डिप्टी सीएम चौटाला के सेक्टर दो स्थित आवास पहुंची। यहां पर डिप्टी सीएम को पोते की शादी का कार्ड देना चाहती थी। चौटाला आफिस जाने के लिए काफिले के साथ निकल रहे थे। तभी बुजुर्ग महिला को देखकर गाड़ी रोक। महिला की बात सुनी। महिला से चंडीगढ़ घूमने की बात पूछी तो हां कह दिया। इसके बाद गाड़ी में साथ ले गए और चंडीगढ़ घुमाया।
हिसार में ताऊ को कार में बैठा ले गए थे
हिसार के नारनौंद हलके में डिप्टी सीएम समस्या सुनने आए थे। हाल में बैठे एक बुजुर्ग की तबियत खराब हुई तो वह बाहर आ गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जब निकलने लगे तो बुजुर्ग से बाहर बैठने की वजह पूछी। तबियत की बात बताई तो उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए।