देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio की ओर से दो नए प्री-पेड प्लान (Prepaid Plans) पेश किए गए हैं। ये दोनों प्लान Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। जियो के इस प्लान में पहली बार Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। फिलहाल अन्य कंपनियों के प्लान के साथ भी इस तरह का ऑफर मिल रहा है लेकिन कोई भी ऐप्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए नहीं दे रहा।
Jio के अब तक जितने भी तिमाही, छमाही, सालाना प्रीपेड प्लान आए हैं उनमें सिर्फ Disney+ Hotstar का ही सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं प्रीमियम में ग्राहकों को 4k कंटेंट देखने को मिलता है। इसमें आप हॉलीवुड मूवीज भी आराम से देख सकते हैं।
2 GB डाटा और हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन
जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और इसकी कीमत करीब 1,499 रुपये ही है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
इस प्लान में मिलेगा 3 GB डाटा/दिन
Jio के 4,199 रुपये वाले प्लान में हर रोज 3GB डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और इसकी वैधता 365 दिनों की है।