हर माता- पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो लेकिन देश में फैले महामारी की वजह से कुछ बच्चों का भविष्य खराब होते जा रहा है। बता दे महामारी की वजह से देशभर में अभी भी स्कूल कॉलेज अभी भी बंद है।
इस बीच ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरु की है गरीबी रेखा बढ़ने के कारण कुछ माता पिता बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन नहीं होता और न ही खरीदने में वो सक्षम हो पाते है लेकिन अब जो खबर निकलकर सामने आई है उसके बाद आपको भी ऐसे माता- पिता पर गर्व होगा।
जी हां दरअसल एक गरीब माता- पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसी अनमोल चीजें बेच दी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। ब्लाक देहरा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली गुम्मर पंचायत के गुम्मर गांव के गरीब किसान कुलदीप ने कोविड काल में अपने होनहार बेटे -बेटी की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाए बेच डाली।
खास बात में जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला और समाज सेवी बड़का भाऊ संजय शर्मा भी कुलदीप के घर पर पहुंच गए।
ज्वालामुखी के विधायक ने कुलदीप को हर सहायता मुहैया करवाने की बात कही तो समाज सेवी संजय शर्मा ने प्रशासन और सरकार को 30 दिन में उक्त परिवार को घर प्रदान करने की बात कही ।
यहां बता दें कि कुलदीप का बेटा वंश दूसरी क्लास तो बेटी अनु चौथी में पढ़ते हैं। यहां बता दें कि एक तो प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पढ़ाई के फरमान और साथ के वक़्त की मार और गरीबी की धार से घायल कुलदीप के पास स्मार्ट फोन तक नहीं था।
लेकिन कुलदीप ने मात्र छह हजार में अपनी एक गाय बेच कर 6 हजार का मोबाइल खरीदा और वंश समेत अनु के लिए राहत का प्रबंध किया। पिता के ऐसे काम को देख लोग जमकर तारिफ कर रहे है।