हरियाणा की मनोहर सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों में हुएं नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा (compensation) राशि बांटने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में जिन किसानों की विशेष गिरदावरी रिपोर्ट (special girdawari report) तैयार हो चुकी है, उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने खरीफ-2021 (Kharif 2021) में किसानों को बारिश (Rainfall) और ओलावृष्टि (hailstorm) से फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा वितरण का काम शुरू कर दिया है।
सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 28 फरवरी 2022 तक मुआवजा वितरण प्रकिया को पूरा किया जाएं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फसल बीमा योजना हरियाणा (Crop Insurance Scheme Haryana) के तहत मुआवजा (compensation) राशि वितरण की जानकारी दे रहे है।
इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर पता करना होगा, या फिर आप घर बैठे बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी लें सकते हैं।
आपके बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें। सरकार जब भी इस तरह के फंड ट्रांसफर करती है तो मोबाइल पर मैसेज आता है। इससे पता चल जाएगा कि पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं।
अगर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें, ताकि खाते से संबंधित जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो सके।
यदि बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में अपने बैंक (bank) या पोस्ट ऑफिस (post office) की ब्रांच में जाएं जहां आपका अकाउंट चल रहा है। वहां आपको बता दिया जाएगा कि आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए है या नहीं।
आप चाहें तो अपने पासबुक की एंट्री करा कर भी जान सकते हैं। एंट्री में दिख जाएगा कि मुआवजा (compensation) का पैसा आया है या नहीं।
मोबाइल में अगर गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) जैसी ऐप हैं तो उससे भी बैंक का खाता चेक कर सकते हैं।