Homeकुछ भीअब टेंशन फ्री होकर दिन-रात चला सकते हैं Air Conditioner, बिजली बिल...

अब टेंशन फ्री होकर दिन-रात चला सकते हैं Air Conditioner, बिजली बिल आएगा जीरो

Published on

गर्मियां आते ही लोगों को पंखे, कूलर और एयर कंडीशन (AC) की चिंता सताने लगती है। एक ओर गर्मी में बुरा हाल तो दूसरी ओर बिजली के बिल की चिंता। दोनों ही स्थितियों में इंसान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब एसी बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों ने आम आदमी की इस मुश्किल और चिंता को आसान बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। इन कंपनियों ने आम आदमी के लिए ऐसे एयर कंडीशन का निर्माण किया है, जोकि अब बिजली के साथ साथ सूरज की तपिश से भी चलेंगे।

तो आईए आपको बताते हैं कि सूरज से चलने वाले एयर कंडीशन (Solar Air Condition) का निर्माण कई कंपनियों ने किया है। ये एयर कंडीशन अब सोलर एनर्जी से चलाए जा सकेंगे।

कंपनियों का कहना है कि सोलर एजर्नी से चलने वाले ये एयर कंडीशन भी 1 टन से लेकर 1.5 टन और 2 टन में उपलब्ध होंगे। हालांकि सोलर से चलने वाले एयर कंडीशन की कीमत बिजली से चलने वाले एसी के मुकाबले दो गुणा अधिक रखी गई है। मगर इससे 90 प्रतिशत तक बिजली की बचत जरूर की जा सकती है।

बिजली का बिल आएगा जीरो

कंपनियों का कहना है कि इस एसी को चलाने में थोड़ी सी भी सतर्कता बरती गई तो फिर इसके एवज में बिजली का बिल (Bijli Bill) पूरी तरह से जीरो (Zero) आएगा। बता दें कि सोलर एसी के साथ इनवर्टर, सोलर प्लेट, और बैटरी की भी फिटिंग की जाएगी। जिससे सोलर एनर्जी को इकठठा कर एसी को चलाया जा सकेगा।

कंपनियों का कहना है कि फिटिंग के लिए सोलर एसी जितने टन का होगा, उतने ही टन की प्लेट लगाई जाएगी। 1 टन के एसी के साथ 1500 वाट की सोलर प्लेट का सैटअप किया जाएगा। यह प्लेट इनवर्टर और बैटरी से जोड़ी जाएगी, ताकि यह सूरज से रोशनी लेकर बैटरी को चार्ज करेगी। इसमें एक खास बात यह भी है कि जब कभी सूरज की रोशनी इसे नहीं मिलेगी, तब एसी को बिजली से भी चलाया जा सकेगा।

इतनी है सोलर एनर्जी एसी की कीमत

बताया गया है कि इन कंपनियों ने अपने सोलर एनर्जी एसी की कीमत (Solar Air Condition Rate)  बिजली से चलने वाले एसी के मुकाबले अधिक रखी है। 1 टन के एयर कंडीशन की कीमत करीब 95 से लेकर 97 हजार तक है। वहीं 1.5 टन के एसी का मूल्य 1 लाख 40 हजार के आसपास होगा। जबकि 2 टन के एसी की कीमत 1 लाख 80 हजार के करीब होगी।

हालांकि लोगों को फिलहाल इस एसी की कीमत अधिक लग सकती है, मगर जब यह बिजली का बिल बचाएगा, तब लोगों को बिल और गर्मी से राहत भी मिलेगी। बताया गया है कि जैसे जैसे सोलर एसी की डिमांड बाजार में बढ़ती जाएगी, वैसे वैसे इनकी बिक्री भी तेज होती जाएगी।

Latest articles

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और कई बार...

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि उनका काम आसान हो सके। वह आसानी से कहीं...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...