अनजान जगहों पर अगर आप रास्ता भूल जाते हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे समय में गूगल मैप्स (Google Maps) एक लाइफ सेवर की तरह काम करता है। गूगल मैप की सहायता से हम कम समय में सही मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। हालांकि कई बार इसमें अपनी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता लंबा दिखा देता है। लेकिन आज हम आपको गूगल मैप्स का एक ऐसा टूल (tool) बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
गूगल मैप्स में एक ऐसा टूल मौजूद है जो ना सिर्फ आपको दुर्घटना से बचाता है, बल्कि ट्रेफिक चालान (Challan) कटने से भी आपको बचा सकता है। जी हां आपने सही पढ़ा यह आपको चालान कटने से भी बचा सकता है। लेकिन कैसे इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

इस फीचर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तथा कम लोग इसका इस्तेमाल कर पाते हैं। हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं वह गूगल मैप्स स्पीड लिमिटेड वार्निंग (google maps speed limited warning) है। इस फीचर के तहत गूगल आपके वाहन की स्पीड को पहचानता है और आप को अलर्ट कर देता है।

कई बार हम वाहन चलाते समय जल्दबाजी या किसी वजह से स्पीड लिमिट (Speed Limit) को पार कर देते हैं, ऐसे में दुर्घटना (Accident) के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। वही सड़कों पर लगे स्पीड कैमरे (Speed Cameras) आपका चालान भी काट देते हैं।

आपको इस बारे में पता भी नहीं लगता, कई बार तो चालान घर पहुंचने के बाद हमें एहसास होता है कि हम तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे। गूगल मैप (Google Map) का यह फीचर ज्यादा स्पीड होने पर आपको सतर्क (Alert) कर देता है।
