हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नशा तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ जारी अभियान के तहत जींद (Jind) और सिरसा (Sirsa) जिले से अलग-अलग मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से कुल 669 ग्राम हेरोइन (669 grams Heroin) जब्त की है। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के प्रवक्ता ने जानकारी देेते हुए बताया कि बरामद हेरोइन (Heroin) की बाजार कीमत (Price of Drug) करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।
नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिला निवासी संजय कुमार उर्फ सोनू व सीकर (Sikar), राजस्थान केे रामकिशन को जींद जिले के बेलारखान गांव के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 514 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

जहां संजय के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई वहीं रामकिशन को 102 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ काबू किया गया। प्राथमिक जांच (First Aid) में यह भी सामने आया कि जब्त हेरोइन की सप्लाई नरवाना (Narwana), तथा पंजाब (Punjab) के संगरूर और पटियाला (Patiala) एरिया में की जानी थी।

वहीं एक अन्य मामले में सीआईए की टीम (CIA Team) द्वारा कार सवार अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, राजस्थान (Rajasthan) के निवासी मनीष कुमार उर्फ सोनू, दिनेश कुमार और मनोज कुमार को 100 ग्राम हेरोइन (Heroin) रखने के आरोप में सिरसा (Sirsa) जिले के चैटाला गांव (Village Chautala) के पास में गिरफ्तार (Arrested) किया गया।
एक अन्य मामले में पन्नीवाला मोटा से गांव रोहिड़ावाली की ओर जा रही एंटी नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell) की टीम ने कार में बैठे चार आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन (heroin) बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।