आज के समय में फोन के बिना जिंदगी बिताना बेहद मुश्किल है। लोगों के लिए फोन अब सबकुछ हो गया है क्योंकि फोन के माध्यम जीवन अब सरल हो गया है ऐसे में लोग फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे है लेकिन हद से ज्यादा भी फोन का इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक हो जाता है।

अक्सर हम देखते है कि फोन में बात करने के दौरान हम इतना व्यस्त हो जाते है कि अपना सामान बस ऑटो या कही भी भूल जाते है।अब आपको ऐसा कह दे कि एक महिला फोन में बात करने के दौरान इतना व्यस्त हो गई कि अपने बच्चे को ही भूल गई।
जी हां हैरान मत होइये हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक मां फोन पर बात करते हुए इतनी खो गई कि वो अपना बच्चा ही टैक्सी में छोड़ गई। भला फ़ोन पर बात करते हुए कोई इतना कैसे खो सकता है कि अपने बच्चे को भूल जाए।
फोन पर बात करने के लिए एक मां का बच्चे को ऑटो में भूल जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक महिला फोन पर बात करते हुए सड़क पर चलती जा रही हैं।
वहीं पीछे से एक आदमी उसके बच्चे को लेता हुआ आ रहा है और उसे आवाज दे रहा है।वह आदमी जोर-जोर से चिल्लाकर महिला को रोकता है। महिला के पास जाकर उसे वह बच्चा देता है और पूछता है कि बच्चा आपका ही है ना?
महिला हां में जवाब देती है और बच्चे को सीने से लगा लेती है।ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग कहते हैं कि ‘अक्सर लोग छाते या बैग को भूल जाते हैं, लेकिन एक माँ के लिए अपने बच्चे को भूल जाना वाकई अजीब होता है।’