हर व्यक्ति चाहता है कि उसका भी अपना घर हो लेकिन इस बढ़ती मंहगाई और जनसंख्या की वजह से लोगों को अपना आशियाना बसाने में दिक्कतें आ रही हैं। हरियाणा सरकार लोगों के इस सपने को सच करने के लिए बहुत ही शानदार योजना तैयार की है। इससे लोग सस्ते में मकान खरीद सकते हैं। सभी सरकारें इसको लेकर चिंता में है। लेकिन हरियाणा सरकार ने चिंता छोड़ 10 लाख रुपए में लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए शानदार योजना बनाई है। लोगों को घर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार 5 नए शहर बसाने जा रही हैं। लोगों के सपनों के आशियाने में सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सभी बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में दो दिवसीय अर्बन डेवलपमेंट काउंसिल के दौरान कही।
प्रदेश सरकार की योजना के तहत केएमपी एक्सप्रेस वे के किनारे 4 नए शहर बसाए जाएंगे। बता दे इस एक्सप्रेस वे के किनारे कई हेक्टेयर किस जमीन खाली पड़ी हुई है।
ऐसे में सरकार लोगों के लिए इस जमीन का उपयोग करते हुए यहां नए शहर बसाना चाहती हैं। इस योजना की अमलीजामा पहनाने से स्लम एरिया से मुक्ति मिलेगी। वही हरियाणा सरकार 2.5 लाख हेक्टेयर में इन नए शहरों को बनाने की योजना बना रही है।
50 हेक्टेयर जमीन पर हर शहर होगा डेवलप
हरियाणा सरकार की योजना की बात करें तो प्रत्येक शहर 50,000 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा। शहर को बनाने के लिए सबसे पहले सरकार उन जगहों पर पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करेगी। ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही सरकार शहरों में उद्योग लगाने की भी योजना बना रही है, ताकि लोगों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
यह एक्सप्रेसवे भी है शामिल
दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े रिंग रोड में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को भी शामिल किया जाएगा। इससे हरियाणा, यूपी, दिल्ली समेत कई शहर आपस में जुड़ जाएंगे। इनकी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, जिससे यातायात बेहतर होगा।
साथ ही खाद्य एवं अन्य पदार्थों को एक जिले से दूसरे जिले में पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 2013 में एचएसआईडीसी (HSIDC) द्वारा शुरू किया गया था और 2018 में यह रोड पूरी तरह बनकर तैयार हो गई।