महिंद्रा जल्द ही अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने वाली है। वह कंपनी अपनी नई महिंद्रा स्कार्पियो को बदले स्वरूप के साथ लॉन्च करेगी। जो लोग गाड़ियों के शौकीन हैं, उन्हें पता है कि महिंद्रा की जितनी भी गाड़ियां हैं उनमे एक से एक नए फीचर्स और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी वजह से सभी लोग नई स्कॉर्पियो को देखने के लिए काफी उत्साहित है।
इस समय सोशल मीडिया पर नई स्कॉर्पियो की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, वह लोगों को खूब पसंद आ रही है। नए मॉडल में गाड़ी में थोड़ी ऊंची सीट दी जा रही है।

बता दें कि गाड़ी की इस वक्त स्पाई इमेज बाहर निकल कर आई हुई है। वही इस कार के अंदर आपको फ्रंट फेसिंग 8 इंच का इंफोर्समेंट सिस्टम भी मिलेगा। यह गाड़ी 6 या 7 सीटर होगी।

इस गाड़ी में एप्पल और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी भी मौजूद है। यदि आप एलेक्सा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अलग से भी विकल्प दिया गया है। इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा लगा हुआ है। वही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी बेहद बढ़िया है।

यह गाड़ी पहले मॉडल से ज्यादा सेफ और एडवांस होगी, क्योंकि इसको gen 3 प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। आने वाले समय में हमें इस गाड़ी में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह गाड़ी इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में लांच की जा सकती है।