गर्मियों (Summer) के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत एयर कंडीशनर (AC) और कूलर की होती है। इसलिए इस दौरान एसी और कूलर की डिमांड काफी ज्यादा होती है। पहले AC खरीदना बहुत बड़ी चीज मानते थे लोग लेकिन आज के समय में यह बहुत ही कॉमन चीज हो गई है। अब अधिक से अधिक लोग एसी और कूलर (Cooler) का इस्तेमाल करने लगे हैं। लगभग हर किसी के घर में यदि आप एसी (Air Conditioner) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा बिल (Bijli Bill) का भुगतान करना होगा। आज हम आपको इस खबर में ऐसे एसी के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका बिजली बिल न के बराबर आएगा।
बाजारों में अब 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी (Solar AC) उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से एसी खरीद सकते हैं। अगर आप बिजली (Electricity) की बचत करना चाहते हैं तो सोलर एसी, स्प्लिट या विंडो एसी के मुकाबले 90% तक इलेक्ट्रिसिटी बिल बचा सकते हैं।

अगर आप नॉर्मल AC का इस्तेमाल करते हैं तो आप दिन भर में 20 यूनिट और महीने भर में 600 यूनिट कंज्यूम कर लेंगे। इसके हिसाब से आपके AC का बिल 4000 से 4200 रूपये तक आएगा। वही इसके स्थान पर आप सोलर AC का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको गर्मी और खर्च दोनों से ही छुटकारा मिल जाएगा।
इतने में मिलेगा सोलर एसी

अगर आप सोलर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसमें आप वन टाइम इन्वेस्टमेंट (One Time Investment) करके बिजली के बिल की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। आज के समय में बाजार में बहुत सी कंपनियां मौजूद है जो सोलर एसी (Solar AC) बनाती है। अलग-अलग कंपनियों के नए एक समान तरह के प्रोडक्ट की कीमत लगभग समान होती है।

सोलर एसी भी नॉर्मल एसी की तरह होता है, परंतु इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है। सोलर एसी की कीमत सामान्य ऐसी से कहीं ज्यादा महंगी होती है। अगर हम इसमें एक बार पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो हमें बार-बार बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता।

सोलर एसी की कीमत की बात करें तो 1 टन के AC के लिए 97000 रुपए, 1.5 टन वाले AC के लिए 1 लाख 39 हजार रुपए और 2 टन वाले AC के लिए 1 लाख 79 हजार रुपए खर्च करने होंगे। एक बार खर्च करने के बाद आप लंबे समय तक बिजली के बिल (Electricity Bill) से छुटकारा पा सकते हैं। बेहतरीन कूलिंग क्षमता के अलावा सोलर एसी (Solar AC) में अनेक फीचर्स भी दिए गए है।