महामारी के दौरान फेस मास्क हमारी नई सामान्य पोशाक का हिस्सा बन चुका हैं। इसके साथ ही सरकार व पुलिस भी लोगों से मास्क लगाने की अपील करते है। आपको बाजार में हर तरह के मास्क मिल जाएंगे। 10 रुपये से लेकर हजार रुपये तक, आम इंसान सिर्फ मुंह ढक जाए उस हिसाब से खरीदते है।
वहीं दुनिया भर के निर्माता सोने और हीरे से फेस मास्क बनाने की शुरुआत भी कर चुके हैं, जिससे अमीर और विशेषाधिकार रखने वाले लोग अपने स्टेटस का दिखावा कर सकें।
इसी क्रम में एक इजरायली ज्वैलरी कंपनी ने घोषणा की थी कि वह एक ऐसे मास्क पर काम करने में व्यस्त है, जो इस दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क होगा। क्योंकि यह एक सोने का मास्क होगा, जिसमें हीरे जड़े हुए होंगे।
मास्क की कीमत जानकर आप हैरान हो सकते हैं क्योंकि इस मास्क की कीमत करोड़ों रुपये में है। इस मास्क की कीमत 1.5 मिलियन डालर यानी करीब 11 करोड़ रुपये है।
खबरों के मुताबिक, मास्क को बनाने वाले डिजाइनर आइजैक लैवी ने बताया कि वह 18 कैरेट के सोने से मास्क बना हैं। मास्क में 3,600 सफेद और काले हीरे लगाए गए हैं।
मास्क को तैयार करने वाली इजरायली फर्म युवेल के मालिक इसाक लेवी का कहना है कि इसमें एन-99 फिल्टर लगा है जो आपको वायरस के कणों से सुरक्षित रखता है।
हम मास्क को जिस ग्राहक के लिए बना रहे हैं वो चीनी आर्ट के संग्राहक हैं और अमेरिका में रहते हैं। फर्म के मालिक लेवी कहते हैं कि मुझे नहीं लगता है ग्राहक इतने महंगे को मास्क को पहनकर सुपरमार्केट जाएगा। वह इसे कुछ खास जगहों पर ही इस्तेमाल करेगा। यह उनके लिए खास होगा।