वॉशिंग मशीन के ड्रॉयर से कपड़े निकाल रही महिला उस वक्त हक्का बक्का रह गई जब उसे कपड़ों में लिपटा हआ सांप मिला। महिला ड्रायर से कपड़े निकालकर बाहर सुखाने के लिए ले जाने वाली थी कि तभी देखा कि कपड़ों में सांप लिपटा हुए। ऐसा देखते ही महिला कपड़ों को फेका और जान बचाकर भागी।

आपको बता दे कि ये पूरा मामला अमेरिका के फ्लारीडा का है जहां महिला ने सांप को देखा और वहां से जोर से भाग निकली।वो वहां अपने पति को ढूंढने निकल गयी क्योंकि उसका पति सांप पकड़ने वाला है।
इसीलिए महिला सबसे पहले अपने पति को खोज रही थी ताकि वो सांप पकड़ कर बाहर कर दे। महिला ने फेसबुक पर लिखा, मेरा दिल तेजी से धड़क रहा था, पैर कांप रहे थे और पूरा शरीर पसीने से भीग गया था।

महिला ने बताया जब उसके पति ने सांप को वाशिंग मशीन से बाहर निकालकर उसे जंगल में छोड़ आया तब जाकर उसकी जान में जान आई। महिला इस घटना की दो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली हैं।

महिला की यह पोस्ट काफी शेयर की जा रही है। महिला ने ये भी बताया कि सांप को देख इतने तेजी से भागी की आज से पहले ऐसे कभी नहीं भागी होगी।

सांप को देखकर हर किसी की रूह कांप जाती है। लेकिन एक बड़ा सवाल है कि वाशिंग मशीन के अंदर इतना बड़ा सांप आया कहाँ से, हो सकता है कि आसपास कही जंगल से सांप आ गया हो और वाशिंग मशीन का दरवाजा खुला हुआ होगा जिसमें आसानी सांप ने अपनी जगह बना ली। खैर महिला समय रहते ही सांप को देख लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।