जल्द ही दिल्ली के लोगों को नई सौगात मिलने वाली है। अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम दिल्ली के लोगों के लिए नई इंलेक्ट्रोनिक बसों को लांच करने जा रहा है। इससे जहां लोगों का सफर आसान होगा। वहीं वातावरण में प्रदूषण भी कम होगा। इन बसों में यात्रा करने के लिए आपके पास मेट्रो कार्ड का होना जरूरी है, बिना मेट्रो कार्ड के आप बस में सफर नहीं कर पाएंगे। आपका किराया मेट्रो कार्ड से ही कट जाएगा। इसका रिचार्ज भी मेट्रो स्टेशन से ही कराना होगा।
यह बस केवल मेट्रो स्टेशन तक ही चलाई जाएगी। जिन लोगों को मेट्रो स्टेशन जाना होगा वहीं इस बस में सफर कर सकेंगे। यह बस बीच में कही भी नहीं रूकेगी। इस बस सेवा के शुरू होने से दूसरे सार्वजनिक वाहनों पर बोझ पूरी तरह से कम हो जाएगा।
कुछ समय पहले तक मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी। जिसके कारण डीएमआरसी ने अपनी इस योजना को शुरू किया गया। अब मेट्रो में यात्रियों की संख्या दोबारा से बढ़ गई है। इसलिए इलेक्ट्रोनिक बसों को शुरू किया जा रहा है।
जीपीएस से लैस होगी बस
बता दें कि इस बस में एक बार में केवल 24 यात्री ही बैठ सकेंगे। यह बस जीपीएस सिस्टम से भी जुड़ी होगी। इसमें कैमरे भी लगे होंगे। बसों में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके अलावा बस में अनाउसमेंट भी होता रहेगा। यात्रियों को सभी जगहों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
मेट्रो कार्ड से मिलेगी एंट्री
आने वाले दिनों में दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में भी इस तरह की सुविधा शुरू की जा सकती है। मेट्रो रेल की इलेक्ट्रिक बसों में लोगों को पूरी सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिसे मेट्रो कार्ड के साथ ही आवागमन किया जा सकेगा।
दिल्ली में सफलता के साथ NCR के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के अंतर्गत आने वाले शहरों को भी इस सुविधा से जोड़ा जा सकेगा। लोगों को इस नई बस सेवा का लाभ मिलेगा और यातायात की सुविधा भी बेहतर हो जाएगी। लोगों में इस नई बस सेवा के शुरू होने से काफी खुशी है।