प्यार में लोग क्या नहीं कर जाते, प्यार को अमर रखने के लिए लोग उसकी याद में मूर्ति या प्रतिमा बनवाते है। आज आपको एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बेहद अनोखा काम करके दिखाया है। कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा के साथ कोप्पल में अपने नए घर का गृह-प्रवेश किया।

उनकी पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। फंक्शन में जो भी मेहमान पहुंचा, उन्होंने जैसे ही सीट पर माधवी को बैठा देखा, तो वो हैरान रह गए।
बाद में उन्हें पता चला कि श्रिनिवास गुप्ता ने मूर्ति को बनवाया है। मूर्ति को आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया गया।यह स्टेच्यू नए घर में ही बनवाया गया था। सोशल मीडिया पर मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दे कि माधवी की इच्छा थी कि उनका एक बहुत सुंदर सा घर बने और अब 3 साल बाद राजधानी बेंगलुरु के एक कलाकार श्रीधर मूर्ति की मदद से उन्होंने वो सपना सच कर लिया जो बरसों पहले दोनों, पति और पत्नी ने साथ देखा था।
वहीं श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, ‘मेरे घर में पत्नी को फिर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति को मेरी पत्नी का स्टैच्यू बनाने में एक साल का वक्त लगा।

स्टैच्यू की लंबी उम्र के लिए सिलिकोन का इस्तेमाल किया गया है।वाकई श्रीनिवास जैसे पति का पत्नी के प्रति प्यार देख हर कोई तारीफ कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में कहा कि पति का ऐसा प्यार देख पत्नी की आत्मा को शांति मिलेगी और जहां कही भी उनकी पत्नी होंगी वो बहुत खुश होंगी। क्योंकि ऐसा प्यार करने वाला पति सच में किस्मत वालों को ही मिलता है।