आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है। कभी ठग पुलिस के रूप में आते हैं तो कभी किसी में। दिन प्रदान ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ठगी (online fraud) का शिकार हो रहे हैं। बैंककर्मी बन कर ठग मासूमों को फोन कर अलग-अलग बातें कहते है जैसे ATM बंद होने वाला है, बैंक अकाउंट में कुछ दिक्कत आ गई है। यह सब बोलकर ठग लोगों से सारी डिटेल्स ले लेते हैं और चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां खुद को बैंककर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने मधुबनी बिहार (Madhubani, Bihar) से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में 100 से अधिक लोगों को साइबर ठगी (Cyber Crime) का शिकार बना चुका है। आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर साइबर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों में मधेपुर के गांव पचही निवासी विवेक कुमार, रंजीत कुमार और चंदन शामिल हैं।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने बताया कि उनकी टीम मधुबनी (madhubani) के मधेपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Faridabad) शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंची। यहां अदालत से आरोपितों को चार दिन की रिमांड पर लिया है।
क्रेडिट कार्ड के नाम पर उड़ाए 1.23 लाख

मामले में 12 फरवरी को गांव गढ़खेड़ा निवासी अशोक कुमार ने शिकायत दी थी। साइबर ठगों ने उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर 1.23 लाख रुपये उड़ा लिए थे। जांच करते हुए साइबर थाना पुलिस आरोपियों तक पहुंची। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी साइबर ठगी के लिए सिम और खाता उपलब्ध कराते थे। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले देखें

अक्सर देखा गया है कि लोग बिना सोचे-समझे वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आए लिंक और मेसेज पर क्लिक कर देते हैं। बिना सोचे-समझे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से आपके साथ फ्रॉड होने की आशंका बढ़ जाती है।

इस तरह के लिंक के माध्यम से आपकी सारी जानकारी स्कैम करने वालों के पास चली जाती है। फोन हैक कर ठग बैंकिंग प्रक्रिया के जरिये आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
ठगी से बचने के तरीके

- नए ऐप को डाउनलोड करने से बचें।
- बहुत ज्यादा ऑफर या महंगे गिफ्ट वाले लिंक पर क्लिक न करके आप ऐसी ठगी से बच सकते हैं।
- फालतू की वेबसाइट पर जाने से भी बचें।
- किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच जरूर करें।
- किसी अनजान लिंक पर जाते समय वेबसाइट यूआरएल (Website URL) अच्छी तरह से जांच लें।