रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने सफर करने के लिए नए आदेश जारी कर दिए है। रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सहूलियत के नियमों में बदलाव करता रहता है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को रेलवे के इस नए नियम की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस बार रेलवे में रात के समय यात्रियों की नींद में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम बनाए हैं। इसके अनुसार अब आपके आसपास कोई भी सहयात्री रात के समय तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है या कोई और कार्य जिससे लोगों की नींद खराब हो, नहीं कर सकता।
रेलवे ने यह कदम यात्रियों की ओर से की गई शिकायत के बाद उठाया और यह नियम बनाया। इसके बाद से यात्रियों की नींद में खलल नहीं पड़ेगा। इन नियमों को नहीं मानने वालों पर कार्यवाही का भी प्रावधान है।
इसके साथ ही नए नियमों के तहत अगर यात्री की शिकायत का समाधान जल्दी नहीं हुआ तो यह ट्रेन स्टाफ की जिम्मेदारी रहेगी। रेल मंत्रालय ने सभी जोन को आदेश यह जारी कर दिया है कि नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाए।
यात्रियों ने की थी यह शिकायतें
मंत्रालय का कहना है कि अकसर उनके पास यह शिकायतें आती थी कि यात्री के साथ वाली सीट पर मौजूद पैसेंजर के मोबाइल पर तेज आवाज में बातें करने या म्यूजिक सुनने के कारण नींद खराब होती थी। इसके अलावा ऐसी भी शिकायतें मिलती थीं कि कोई ग्रुप रात में जोर-जोर से बातें कर रहा है।
इसके अलावा कई ऐसे भी मामले संज्ञान में आए जब रेलवे का स्कॉर्ट या मेंटेनेंस स्टॉफ (Scot or Maintenance Staff) गश्त के दौरान तेज आवाज में बातें करता है। ऐसे कई जिससे यात्रयों की नींद खराब होती है। रात में लाइट जलाने को लेकर भी अकसर विवाद होता था। इसलिए रेलवे ने यह नियम बनाए हैं ताकि यात्री रात के समय ठीक से सोए और उसे यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।