हरियाणा वासियों को सरकार नए बाईपास की सौगात देने वाली है। इनके निर्माण से लोगों को आवाजाही में कोई भी परेशानी नहीं होगी। सरकार बाईपास निर्माण (Bypass Road Construction) में आ रही सभी बाधाओं को जल्द से दूर करने की कोशिश में लगी हुई है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत बाईपास को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को यातायात में सुविधा (convenience of transport) हो, अगर किसी मामलें में कोई रुकावट आ रही है तो जमीन के मालिकों से बातचीत करके समाधान निकालें।
डिप्टी सीएम देर शाम हरियाणा निवास में लोक निर्माण विभाग तथा उपायुक्तों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

दुष्यंत चौटाला ने कोसली, हथीन, पुन्हाना, पिनगवां, छुछकवास, गोहाना, उचाना, सोनीपत, नारनौंद, चीका, टोहाना तथा हिसार जिला में मिर्जापुर से होते हुए एनएच-9 से एनएच-52 तक की 4-लेनिंग करने से संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उक्त सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं। अगर ये प्रोजेक्ट्स आरम्भ हो गए तो इनके आसपास का क्षेत्र विकसित हो जाएगा।
कांग्रेस विधायक ने पूछा यह सवाल

सदन में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सरकार से सवाल किया कि क्या झज्जर शहर से गांव गवालिसोन, छुछकवास तथा मातनहेल से गांव बहु तक सड़क बुरी हालत में है। क्या इसे चारमार्गीय करने का प्रस्ताव है? इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छुछकवास से बहु तक की सड़क को सात से बढ़ाकर दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क पर आने वाले हर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
मंजूर हुआ यह हाईवे

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने हिसार, तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, महेंद्रगढ़, कनीना, रेवाड़ी से होते हुए केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) से जुड़ने वाले नए प्रस्तावित हाईवे को भी अपनी सहमति दे दी है। महेंद्रगढ़ के पास दो नए हाईवे तैयार हो रहे हैं। इनके बनने से महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) शहर में भारी वाहनों का लोड (Load of Heavy Vehicles) कम हो जाएगा।