हरियाणा से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक लावारिस बैग मिला। यात्रियों ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे में तुरंत घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। आनन-फानन में पहुंचे जवानों ने संदिग्ध बैक को सिक्योर किया। बाद में वहां पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने पूरी ट्रेन की जांच की। मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना सुबह 10.25 बजे मिली।
कोच में एक बैग, एक छोटा पाउच, एक छोटा कंटेनर साथ में रखा था। बैग में करीब दो किलो कीलें थीं, जिसमें आग लगी थी। यात्रियों ने तुरंत बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने कीलें इकट्ठी कर लीं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बैग कपड़े का था, जबकि उसके अंदर कीलें थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कीलों में घर्षण की वजह से आग लग गई। उसमें रखे तरल पदार्थ ने भी आग भड़काने में मदद की।
फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया था। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि ये बैग एक बढ़ई का था और कीलों की वजह से उसमें आग लगी। दिल्ली पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है।
जनवरी में मिला एक्सप्लोसिव डिवाइस
आपको बता दें कि 13 जनवरी को पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी में भी लावारिस बैग मिला था। बाद में उसमें इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला। हालांकि बम स्क्वॉड ने उसे डिफ्यूज कर दिया था।
इसके बाद त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिले थे, लेकिन जांच के दौरान उसमें कुछ नहीं मिला। बाद में पता चला कि कोई शख्स उसे गलती से वहां भूल गया।