Homeकुछ भीभ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उठाए ऐसे कदम जो किसी...

भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उठाए ऐसे कदम जो किसी ने सोचा नहीं होगा

Published on

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ‘अधिकतम शासन-न्यूनतम सरकार’ सुनिश्चित करने के लिए जिस प्रकार के अभूतपूर्व सुधारों की शुरुआत की, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि कभी संभव भी होगा। उन्होंने कहा कि गलती और गलत में केवल छोटा सा फर्क होता है, वह है नीयत का, हम गलती तो कर सकते हैं, परंतु किसी का गलत नहीं कर सकते। आमतौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही जाती है, लेकिन हमने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान से ही जन कल्याण की शुरुआत की है, क्योंकि उन्हीं का सरकार पर पहला अधिकार है।

मनोहर लाल ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल इस बात पर शोर मचाते हैं कि राज्य सरकार ने लाभार्थियों की पेंशन काट दी है, परंतु उन्हें वास्तविकता का पता ही नहीं है। विपक्ष के लोग यह नहीं बताते कि 2 सालों में कितने नए व्यक्तियों को पेंशन मिली है। वे आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करके सिर्फ पेंशन काटने की बात करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 सालों में मार्च 2022 तक 2.61 लाख नये लाभार्थी जुड़े हैं। पेंशन काटने से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इन 2 सालों में 2.41 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी पेंशन कटी है। इसके अलावा, लगभग 21000 लोग ऐसे हैं, जिनकी आय सीमा 3.50 लाख रुपये से अधिक है, उनकी पेंशन कटी है।

लगभग 15000 मामले ऐसे हैं, जिनके आयु विवरण में कुछ गड़बड़ी पाई गई, इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए वर्ष 2011 में आय सीमा 50,000 रुपये थी। वर्ष 2012 में पिछली सरकार ने इस सीमा को 2 लाख रुपये कर दिया था। उसके बाद से इस आय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और अभी तक 2 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये आए सीमा तक के किसी भी लाभार्थी की पेंशन नहीं काटी गई है।

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 57 से 60 वर्ष आयु के व्यक्तियों का डाटा सत्यापन के लिए फील्ड में भेजा है। सत्यापन के बाद 60 वर्ष आयु होने पर इनकी पेंशन स्वत: शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया को भी डिजिटल किया है और इसे परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है ताकि परिवार के सदस्यों की जानकारी स्वत: ही अपडेट होती रहे। इसके अलावा, विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को भी और सुदृढ़ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि लगभग 17-18 हजार ऐसी विधवा महिलाएं हैं, जिन्होंने दोबारा शादी कर ली, परंतु उनको विधवा पेंशन लगातार मिल रही थी। अब जब सरकार ने सत्यापन का कार्य आरंभ किया तो अधिकांश महिलाएं स्वयं सरकार के पास आ रही हैं और उनकी पेंशन बंद करने का आग्रह कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर पीड़ित और एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन का लाभ दे रही है। पीपीपी डाटा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में लगभग 30.06 लाख परिवारों का डाटा सत्यापन के लिए भेजा गया है। अभी तक 1.80 लाख रुपये आय से कम सत्यापित परिवारों की संख्या 13 लाख 53 हजार है।

अनुमान है कि ऐसे परिवारों की संख्या 20 लाख के आसपास होगी। उन्होंने बताया कि सत्यापित परिवारों में से अनुसूचित जाति के परिवारों की संख्या 31 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग से संबंधित परिवारों की संख्या 37 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहे हैं। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हम जो कदम उठा रहे हैं, उसके लिए विपक्ष केवल शोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में नकल, पेपर लीक इत्यादि को रोकने के लिए वर्ष 2014 से अब तक 71 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और इन मामलों में 603 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Latest articles

केंद्र के 9 साल पूरे होने की खुशी में महिला व बुजुर्गों को कराई तीर्थ यात्रा: सुमित यादव

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के युवा...

हरियाणा की यह नदी बनेगी पर्यटकों के लिए आकर्षण का पहला केंद्र, जाने कौन सी

हमारे भारत देश में बहुत सारी नदियां ऐसी हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लेकिन उनमें में से कुछ...

हरियाणा के इस गांव में सबको मिलती है फ्री वाई-फाई की सुविधा, जाने क्यों की इसकी शुरुआत

हमारा देश डिजिटल हो यह सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है और इसको साकार करने के लिए वह हर संभव...

सरकारी स्कूल में पढ़ने के बावजूद भी इस बेटी ने यूपीएससी में हासिल की 35वीं रैंक, बनी IAS अफसर

हर कोई बचपन में ही सोच लेता है कि उसे क्या बनना है। हर किसी का सपना अलग-अलग होता है। किसी को शिक्षक, किसी...

हरियाणा का होगा बड़ा फायदा, देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे तैयार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है कि...

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लिया एक बड़ा फैसला, इन दो दिन रहेगी सरकारी छुट्टी

अगर आप भी सरकारी दफ्तरों में काम करते हैं तो यह खबर आपके लिए...

More like this

हरियाणा के किसान के बेटे ने किया नाम रोशन, UPSC में हासिल की 99वी रैंक

जब भी सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी का नाम...

Sanjay Dutt: 350 लड़कियों के साथ रात गुजार चुके हैं संजय दत्त, लिस्ट में यह मशहूर अभिनेत्रियां भी शामिल

बॉलीवुड जगत के सबसे प्रसिद्ध और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt...

साउथ फिल्म जगत के स्टार्स की पत्नियां है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले में लगती है मिस यूनिवर्स 

साउथ जगत की फिल्मों का आज हर तरफ़ बोल बाला हैं। इनकी फिल्मों के...