यूं तो एप्पल की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है। हर कोई चाहता है की उसके पास एप्पल का कोई न प्रोडक्ट तो हो ही। लेकिन एप्पल के प्रोडक्ट्स काफी महंगे आते हैं। इसलिए लोग दूसरी कंपनियों के फोन लेना पसंद करते हैं। लेकिन एप्पल के फोन महंगे होते हुए भी iphone users के पैसे वसूल हो जाते हैं। मार्केट में एप्पल के bluetooth से लेकर लैपटॉप हर छोटा बड़ा समान अवेलेबल है। लेकिन इन तमाम प्रोडक्ट्स में Apple watch सबसे खास है। बता दें कि एप्पल वॉच में ECG जैसे फीचर्स मिलते हैं। लोगों की जान बचाने के लिए एप्पल वॉच के चर्चे अक्सर होते हैं। इस बार भी एपल वॉच 6 (Apple Watch Series 6) इसी वजह से चर्चा में है। इस बार एपल वॉच ने हरियाणा के एक शख्स की जान बचाई है।
आपको बता दें कि हरियाणा के रहने वाले नितेश चोपड़ा को उनकी पत्नी ने पिछले साल Apple Watch Series 6 गिफ्ट किया था। उन्होंने नितेश को तो सिर्फ एक वॉच ही गिफ्ट की थी लेकिन आज इसी ने नितेश की जान बचाई है। हाल ही में नितेश को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनकी पत्नी नेहा ने उन्हें Apple Watch Series 6 पर ECG चेक करने को कहा।
एपल वॉच से चेक की गई ECG रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ लगा तो दोनों अस्पताल गए जहां एंजियोग्राफी के जरिए डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी धमनियों में 99.9 फीसदी तक ब्लॉकेज हो गई है। इसलिए उनकी सर्जरी करनी पड़ेगी। सर्जरी के कुछ दिन बाद नितेश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
नेहा ने कहा कि डॉक्टर ने उनके दिल में एक स्टेंट लगाया और कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि कुछ भी बुरा नहीं हुआ। नेहा ने आगे बताया कि एपल वॉच ने ही संकेत दिया था कि उनकी धमनियों में कोई दिक्कत है। नेहा और नितेश ने एपल के सीईओ टिम कुक को पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है। दोनों के पत्र पर टिम कुक ने आभार व्यक्त किया है। बता दें कि नितेश चोपड़ा डेंटिस्ट हैं।
बता दें कि एपल वॉच में इलेक्ट्रोकॉर्डिोग्राम (ECG) का फीचर खासतौर पर दिया गया है। इसे मेडिकल सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। इससे पहले भी एपल वॉट के ईसीजी और फॉल डिटेक्शन फीचर ने कई लोगों की जान बचाई है।