हरियाणा में उद्योगों और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मास्टर प्लान 2031 तैयार कर लिया है और इस को मंजूरी भी दे दी गई है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से आम जनता का बहुत फायदा होगा लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि सरकार ने हरियाणा के जिले सोनीपत को लेकर मास्टर प्लान 2031 तैयार किया है और अपनी मंजूरी भी दे दी है इससे जिले में उद्योग और कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही केएमपी के बीच 24 नए सेक्टर भी बसाए जाएंगे। वहीं खरखौदा मास्टर प्लान 2041 में 12 नए सेक्टर बसाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के लिए मुरथल (Murthal) के पास सेक्टर-87 बसाया जाएगा। खरखौदा के सेक्टर-6 में शापिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट बसाए जाएंगे। सोनीपत और खरखौदा में नए मास्टर प्लान उद्योगों और शहर के बढ़ते कारोबार को देखते हुए बसाए गए है।
आपको बता दें कि यह नया मास्टर प्लान 2031 जनसंख्या के आधार पर बसाया जाएगा। सुबह-शाम टहलने के लिए इसमें कमर्शियल पार्क भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयां, शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट भी बसाए जाएंगे। रिहायशी सेक्टर बसाने के लिए जगह को भी चिन्हित किया गया है। कुंडली से लेकर खरखौदा तक यह सेक्टर होंगे।

इसके अलावा इन सेक्टरों को HSVP के साथ-साथ बिल्डर भी डेवलप कर सकेंगे। नए प्लान के अनुसार सेक्टर-16बी, 16सी, 68ए, 69, 70ए, 77, 77ए, 78, 80, 84, 85 भी नया सेक्टर होगा। इन सेक्टरों को बसाने के लिए अटेरना, सरेसा, बहालगढ़, किशोरा, जोशी चौहान, नांगल खुर्द, मुरथल खुर्द और देवडु की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टर-71, 72, 73, 74, 75 बसाए जाएंगे।
IMT का होगा विस्तार

बता दें कि मास्टर प्लान 2041 के अनुसार आईएमटी का भी विस्तार किया जाएगा। आईएमटी फेज-2 के लिए रामपुर, सैदपुर, जटौला गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं सेक्टर-2, 2ए, 4, 6, 7, 9 और 10 लोगों के रहने के लिए बनाए जाएंगे।

इस मास्टर प्लान में एजुकेशन सोसायटी (Education Society) को भी शामिल किया गया है। यहां विश्वविद्यालय, स्कूल, कालेज और अन्य तरह के शिक्षण संस्थान खोलने के लिए गांव नांगल खुर्द और किशोरा के पास सेक्टर-79 और 81 बसाए जाएंगे। इसी तरह खरखौदा के पास सेक्टर-एक बसाया जाएगा।
मुरथल के पास होगा ट्रांसपोर्ट नगर

इसी के साथ मुरथल के पास ट्रांसपोर्ट नगर को बसाया जाएगा। नांगल खुर्द (Nangal Khurd) और मुरथल की जमीन पर वाणिज्यक कार्यों (commercial operations) के लिए सेक्टर-82 और 83 बसाया जाएगा। वहीं सेक्टर-6 वाणिज्यक खरखौदा में बनाया जाएगा।

जिला नगर योजनाकार (district town planner) नरेश कुमार ने कहा कि सरकार को और से इस नए मास्टर प्लान को मंजूरी मिल चुकी है। नए मास्टर प्लान में वाणिज्यिक क्षेत्र (commercial area), यातायात (Transport) और मल्टीनेशनल कंपनी (MultiNational Company) के लिए सेक्टर बसाए जाएंगे।