हर क्षेत्र में लड़कियां अब आगे बढ़ रही है। लड़को से बेहतर लड़कियां करके दिखा रही है। बेटियों ने ये साबित कर दिया है कि सभी कामों को बखूबी कर सकती हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है उत्तर प्रदेश की इन बेटियों ने। जी हां परिवार में मौजूद पांचों बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। जहां किसी वक्त 5 बेटियों के माता-पिता द्रसेन सागर और मीना देवी को समाज के तानों का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज उनकी पांचों बेटियां की वजह से ही वह चर्चा में हैं।

आपकों बता दें कि बरेली जिले की फरीदपुर तहसील में रहने वाले चंद्रसेन सागर और मीना देवी के घर में पांच बेटियों ने एक-के-बाद-एक जन्म लिया। परिवार में इन बेटियों का हर्षपूर्वक स्वागत हुआ, लेकिन उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें बेटियों के नाम से ताना देना शुरू कर दिया।

लोगों ने ताने देते हुए कहा कि क्या इतनी बेटियों को आईएएस बनाओगे, लेकिन चंद्रसेन सागर ने हिम्मत नहीं हारी। जिसका नतीजा ये निकला कि चंद्रसेन सागर की 5 बेटियों में से 3 बेटियां अधिकारी हैं जबकि दो बेटियां इंजिनियर हैं।
तीन अधिकारी बेटियों में से 2 बेटियां आईएएस और तीसरी बेटी आईआरएस अधिकारी है। बातचीत में चंद्रसेन सागर बताते हैं कि ‘मैं वो खुशनसीब पिता हूं, जिसकी पांचों बेटियां काबिल हैं। बड़े भाई सियाराम सागर फरीदपुर से विधायक रहे थे। मैं खुद दस साल तक भुता बरेली ब्लॉक प्रमुख रहा हूं। कभी हमारा परिवार राजनेताओं के तौर पर जाना जाता था, मगर अब लोग गर्व से इसे अफसर बेटियों वाला परिवार कहते हैं।

पांचों बेटियों ने मेरी सोच से भी एक कदम बढ़कर सफलता हासिल की है। सबसे पहले बात करते हैं चंद्रसेन सागर की बड़ी बेटी अर्जित सागर की, जिसने वर्ष 2009 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की।
688वीं रैंक होने की वजह से आईआरएस मिला। वर्तमान में अर्जित सागर ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम मुम्बई में पोस्टेड हैं। अर्जित की शादी आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के सुरेश मेरुगु से हुई है। वो भी आईआरएस हैं।

दूसरे नंबर की बेटी अर्पित सागर गुजरात कैडर की आईएएस अर्पित वर्तमान में बलसाड में डीडीओ तैनात हैं।
तीसरे नंबर की बेटी अंशिका सागर व चौथे नम्बर की बेटी अंकिता सागर ग्राफिक इंजीनियर हैं। मुम्बई व नोएडा में प्राइवेट जॉब कर रही हैं।

वहीं सबसे छोटी बेटी आकृति सागर ने साल 2016 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया था। आकृति दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर है।