हरियाणा रोडवेज एक बार फिर लोगों को राहत पहुंचाने की तैयारी में है। इसके लिए रोडवेज अधिकारी विभिन्न रूटों पर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के मुताबिक कुछ रूटों पर किराया बढ़ सकता है वहीं कुछ रूटों पर कम भी हो सकता है। किराया बढ़ने से कुछ यात्रियों को जेब ढीली करनी होगी वहीं कुछ लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी। बता दें कि बस स्टैंड शिफ्टिंग के साथ ही रोडवेज अधिकारी अब विभिन्न रूटों पर किराया संशोधन करने की तैयारी में है। सर्वे में बताया गया कि हिसार, सिरसा, बरवाला, असंध व करनाल रूट पर किराया बढ़ेगा तो गोहाना व पानीपत रूट पर किराया कम किया जा सकता है।
ऐसे में हिसार, सिरसा, बरवाला, असंध व करनाल जाने वाले यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस रूट से चलने पर बसों को अधिक किलोमीटर कवर करने पड़ रहे हैं।

इस कारण इन रूटों पर पांच रुपये तक किराया बढ़ेगा। वहीं गोहाना व पानीपत रूट के लिए बसें पिंडारा से होकर निकलेगी, जिससे बस कम किलोमीटर तक करेंगी। इस कारण गोहाना व पानीपत रूट पर पहले की अपेक्षा कम किराया किया जा सकता है।
यह रहेगा रूट प्लान
- जींद से हांसी, हिसार व बरवाला रूट पर चलने वाली बसें सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी व पटियाला चौक से होते हुए ईक्कस से हाेते हुए बस जाएंगी। वापसी में बस पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, परशुराम चौक, नए बाईपास व पिंडारा पुल के नीचे से नए बस स्टैंड तक जाएंगी।

- कैथल, असंध व करनाल रूट के लिए बस नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक से कंडेला हाेते हुए जाएंगी। वापसी में आते समय पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, परशुराम चौक, नए बाईपास व पिंडारा पुल के नीचे से नए बस स्टैंड पर बस पहुंचेगी।
- नरवाना रूट के लिए नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक से कंडेला होते हुए नरवानाक व वापसी में आते समय पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, परशुराम चौक, नए बाईपास व पिंडारा पुल के नीचे से होते हुए नया बस स्टैंड तक बस आएंगी।
- रोहतक, दिल्ली, गुरुग्राम रूट के लिए नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, नए बाईपास, पिंडारा पुल के नीचे से वव सीआरएसयू के सामने से और वापसीशश में भी सभी बसें यूनिवर्सिटी के सामने से नए बस स्टैंड पर आएंगी।

- भिवानी रूट पर नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, वापसी नए बाईपास, पिंडारा पुल के नीचे से होकर सीआरएसयू के सामाने से और वापसी में सभी बसें यूनिवर्सिटी के सामने से नए बस स्टैंड पर आएंगी।
- गोहाना व सोनीपत रूट के लिए नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, पिंडारा से सिंधवी खेड़ा होते हुए गोहाना व सोनीपत के लिए बस जाएंगी। वापसी में पिंडारा होकर नए बस स्टैंड तक बस आएंगी।
- पानीपत रूट के लिए नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, निर्जन होते हुए पानीपत व वापसी में नया बाईपास पिंडारा पुल के नीचे से घुमकर नए बस स्टैंड पर बसें आएंगी।
इस कारण होगा किराए में संशोधन

जींद डिपो के जीएम गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि बस स्टैंड शिफ्ट होने के बाद किराया संशोधन किया जाएगा। ऐसे में असंध, करनाल, कैथल, हिसार, बरवाला रूट पर किराया बढ़ सकता है। वहीं गोहाना व पानीपत रूट पर किराया कम रहेगा।