Homeकुछ भीनंगे पांव और धोती पहन विधायक ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री मनोहर लाल...

नंगे पांव और धोती पहन विधायक ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- “ऐसे ही नमूने की उम्मीद थी”

Published on

इन दिनों फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा सरकार से फरीदाबाद नगर निगम में हुए कथित घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तब तक वह नंगे पांव और धोती पहन कर ही रहेंगे। सिले हुए कपड़े उन्होंने पूरी तरह से त्याग दिए हैं। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी वह नंगे पाव और धोती में ही आए। शरीर के ऊपरी हिस्से को ढकने के लिए वह चादर ओढ़कर आए। मंगलवार को हरियाणा में विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन था।

विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन यह घोषणा की कि जब तक भ्रष्टाचार के मामलों में कम से कम एक दोषी को सजा नहीं मिलती तब तक वह सिले हुए कपड़े और जूते नहीं पहनेंगे।

जानकारी के अनुसार विधायक विधानसभा में जूते उतारने से पहले कपड़े बदलने के लिए सदन से बाहर गए। बाद में जब वे लौटे तो उन्हें सफेद कपड़ा और धोती पहने देखा गया। राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा और समयबद्ध तरीके से इसकी जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार विधायक के इस तरह कपड़ा पहन कर आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- उन्हें ऐसा ही नमूना देखने की उम्मीद थी।

इसके बाद सीएम के की इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। नेता और प्रतिपक्ष की ओर से भी इसका कड़ा विरोध किया गया। इसके बाद स्पीकर ने मुख्यमंत्री की बात साफ करते हुए कहा कि सीएम ने विधायक को नमूना नहीं कहा, बल्कि उनके कपड़े पहनने को नमूना बताया है और सीएम ने भी इस बात पर हामी भरी।

नहीं बख्शा जाएगा किसी भी भ्रष्टाचारी को

बता दें कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कई आईएएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है इसके साथ ही उन्होंने दो करोड़ के कार्य की लागत 36 करोड़ होने पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कोड है और वह इसे खत्म करना चाहते हैं उनके इस बयान पर शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, अब घर वालों को फोन पर रिजल्ट देंगे स्कूल के अध्यापक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने...

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को दी बड़ी सौगात, किया यह ऐलान

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. परिवहन...

Haryana को अब गर्मी से मिलेगी राहत,येलो अलर्ट किया जारी

हरियाणा में लगातार पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना...