भारत की प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक हैं जया किशोरी। ये अपनी कथाओं, भजनों और साथ ही मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं। जया किशोरी सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से प्रेरणादायक बातें वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं। जया किशोरी ने बताया कि व्यक्ति में कौन से गुण होने पर धन खुद ब खुद पीछे पीछे चले आता है।
वो वीडियो में बताती हैं कि जो आपको विनम्र बनाए वही विद्या अच्छी हो सकती है। यदि इसे पाकर आप अहंकार में डूब जाए तो ऐसी विद्या किसी के काम नहीं आती।
यदि इस विद्या को पाकर आप बड़े इंसान भी बन जाए तो अच्छे व्यक्ति के श्रेणी में नहीं आते। यह सफलता महज कुछ दिनों या क्षणों के लिए हो सकती है।
यदि विद्या पाकर आपमें घमंड का भाव नहीं आया तो आप समाज में अच्छे पात्र बनेंगे। गौरतलब है कि विद्या वही अच्छी होती है जो आपको विनम्र बना दे विनम्र होंगे तो आप अच्छे पात्र बन पाएंगे।
इससे आप अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं और हर चीज सोच समझ कर कर सकते हैं दूसरों को सुनेंगे और आपके मन में दया रहेगी। अच्छे पात्र होंगे तो धन अपने आप आपके पीछे आने लगेगा।
अगर धन के पीछे भागोगे तो गलत पात्र बन जाओगे और अगर अच्छे पात्र बनने के पीछे भागोगे तो धन अपने आप पीछे आ जाएगा लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है। आपको बता दे कि ।
13 जुलाई 1996 को राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे के गौड़ ब्रह्माण राधेश्याम हरितपाल (शिव शंकर शर्मा) व गीता देवी हरितपाल के घर बेटी जन्मी। नाम रखा जया शर्मा।
वर्तमान में जया किशोरी के नाम से फेसम। महज 22 साल की उम्र में जया किशोरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इन्हें सुनने के लिए लाखों लोग उमड़ते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके करोड़ों भक्त हैं। फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर तो फैन फॉलोइंग के मामले में अविवाहित जया किशोरी बॉलीवुड की कई हीरोइनों से भी आगे हैं।