पुलिस और आर्मी की नौकरी बड़ी ही कठिन होती है। ऐसे में जब महिलाएं इस नौकरी करें तो उनके लिए चैलेंज से कम नहीं होता। असल में ये सब जानते है कि पुलिस और आर्मी में महिलाओं को कड़ी मेहनत करती पड़ती है। वहीं काम के साथ साथ वो अपनी खूबसूरती को भी मेन्टेन रखती है। तो चलिए आज आपको भारत की कुछ खूबसूरत महिला आईपीएस अफसरों के बारे में बता देते है।
जिनकी खूबसूरती देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद किसी मॉडल से कम नहीं लगती। केरल की एक लड़की थी जिसने 10-11 की नन्हीं उम्र में ही तय कर लिया था कि उसे क्या करना है।
वह औरों की तरह 9 से 6 की नौकरी नहीं करना चाहती थी। वह छठी क्लास में थी तब से ही आईपीएस अधिकारी बनना चाहती ती। उस लड़की का नाम मेरीन जोसेफ है। मेरीन आज देश की तेज तर्रार महिला आईपीएएस में शुमार हैं।
मरीन जोसफ का नाम पिछले साल सबसे पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था, जब वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस अफसर बनी थीं। उस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

उनकी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आए थे, जिसपर जोसफ ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपनी ताजा पोस्ट में भी लिखा है कि महिलाओं को उनकी सुदंरता से नहीं, बल्कि काबिलियत के आधार पर आंका जाना चाहिए।
साल 2016 में सिविल सेवा रिजल्ट में टीना डाबी टॉपर रहीं। टीना ने महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस एग्जाम में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने पर वह देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी।वह बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं।

टीना डाबी की खूबसूरती की बात है तो सबने देखा है की वो कितनी सुंदर हैं, एक आईपीएस ऑफिसर होते हुए भी उन्होनें जिस तरह से खुद को मेन्टेन कर रखा है वो सच में काबिले तारीफ है।बता दें की टीना ने जहाँ एक तरफ अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी वहीँ उनका जन्म भोपाल में हुआ था।

तीसरे नंबर पर इंडिया की जिस सबसे खुबसूरत महिला आईपीएस ऑफिसर का नाम आता है वो हैं जोधपुर की स्तुति चरण। आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्तुति चरण ने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी जिसके बाद वो उस साल में देश की बड़ी सेंसेशन बन गयी थी। बता दें की स्तुति जितनी दिमाग तेज हैं उतनी की खुबसुरत भी हैं।