अगर छिपी हुई चीजें ढूंढने वाली पहेली को आप आसानी से हल कर लेते थे तो ये तस्वीर भी आपके लिए आसान होगी। जरूरत है बस थोड़ा दिमाग लगाने और आंखें दौड़ाने की। जी हां आपको बता दे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। लोगों से उस तस्वीर में छुपे बाघों तो खोजने की चुनौती लोगों को दी जा रही है।
हलांकि इसमें बहुत कम लोग ही कामियाब हो सके हैं। अगर आप भी इस चुनौती को लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में 2 बाघों को खोजकर दिखाइए।

ये तस्वीर स्कॉटलैंड के ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क की है, जिसमें दो खतरनाक बाघ दुबक कर घात लगाए बैठें हैं। जिन्हें पहली नजर में ढूंढ पाना आसान नहीं है। ये तस्वीर देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।
वहीं इस फोटो को ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क के फेसबुक फेज पर शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार तस्वीर में 10 फीट लंबे और 226 किलो के दो खतरनाक बाघ छिपे हैं। इनमें एक का नाम Genghis और दूसरे का Bella है।
अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा। चलिए अगर किसी को नहीं भी आए तो हम आपको बता देते है।

इस तस्वीर में एक बाघ पेड़ के नीचे छाया में बैठा हुआ नजर आ रहा है तो वहीँ दूसरा नाले के किनारे बने हुए चबूतरे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है तो ये था इस पजल का सलूशन।सोशल मीडिया पर इस समय यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में बाघों को तलाशना चुनौतीपूर्ण है। उन्हें एक बार में तलाश पाना कठिन है।
अब हमने आपको बता दिया है कि बाघ कहां नजर आ रहा है शायद आपकी आंखें वहां तक पहुंच गई होंगी, और आपको मिल भी गया होगा। दोस्तों ऐसी बहुत सी पहेली है जिसे एक बार में समाधान नहीं किया जा सकता।