इन दिनों लगातार गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है। तड़के सुबह से ही इतनी ज्यादा गर्मी हो जाती है कि लोगों का हाल बुरा हो जाता है। सूरज की तपिश निरंतर बढ़ती जा रही है। दोपहर होते-होते ऐसा लगता है जैसे धूप काटने को दौड़ रही हो। हर कोई तेज धूप व गर्मी से बचने की कोशिश कर रहा है। तापमान में हों रही वृद्धि से मौसम में गर्माहट का असर बढ़ने लगा है। बता दें कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और आने वाले एक सप्ताह तक इससे कोई राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। कुछ दिनों तक सूर्य का पारा ऐसी ही तपिश देगा।
वहीं बात करें न्यूनतम तापमान की तो यह 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के साथ-साथ भयंकर गर्मी पड़ेगी। अगले सप्ताह के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

पहले अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी का असर देखने को मिल जाता था लेकिन इस बार मार्च में ही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया। बढ़ती गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं इस कारण दोपहर के समय बाजार सूने नजर आ रहे हैं। लोग गर्मी से बचने का उपाय लगा रहे हैं।

वही बात करें किसानों की तो उन्होंने कहा कि इस साल गर्मी जल्दी आ गई है। अगर ठंड कुछ और दिन रहती तो गेहूं की फसल को पकने के लिए और समय मिल जाता। किसानों ने उम्मीद जताई है कि लावणी के दौरान मौसम ठीक-ठाक रहा तो फसलों की कटाई बिना परेशानी के हो जाएगी।
जानें कैसा रहेगा आगामी मौसम

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
8 अप्रैल 42 डिग्री 25 डिग्री
9 अप्रैल 43 डिग्री 24 डिग्री
11 अप्रैल 43 डिग्री 26 डिग्री
10 अप्रैल 42 डिग्री 24 डिग्री
12 अप्रैल 42 डिग्री 26 डिग्री
13 अप्रैल 41 डिग्री 25 डिग्री
14 अप्रैल 41 डिग्री 25 डिग्री