दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में विकास का काम काफी तेजी से चल रहा है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश के नागरिकों को कई सुविधा देने का प्रयास कर रही है। वहीं अब दिल्ली से गुरुग्राम तक के लिए नए तरह के यातायात को शुरू किया जाने वाला है। दिल्ली के धौलाकुआं से गुरुग्राम के मानेसर तक के लिए पॉड टैक्सी का काम अब अंतिम चरण तक पहुँच गया है। अब जल्द ही ये योजना पूरी होने वाली है। हम जानते हैं कि आज भी दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्र हैं जहां लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ही पॉड टैक्सी को चलाने का फैसला किया गया है।
पॉड टैक्सी से अब ट्रेफिक पर भी दवाब नहीं बनेगा और लोग भी आसानी से सफर कर पाएंगे। ये सफर बेहद ही खास होने वाला है लोग हवा में यात्रा करने का अनुभव ले सकेंगे। वहीं ये पॉड टैक्सी भी रोपवे की तरह ही काम करती हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम तक के लिए पॉड टैक्सी का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का भी भरी दबाव था जो अब पॉड टैक्सी के चलने से भी कम हो जाएगा। इसके परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 5 सदस्यीय तकनीकी कमेटी का गठन किया गया था और ये कमेटी अब मंत्रालय को रिपोर्ट भी सौंप चुकी है।
5 हजार करोड़ की परियोजना

इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को इस परियोजना की विस्तार से जानकारी भी दी है। इस योजना को 5 हज़ार करोड़ की बताया जा रहा है।
राव इंद्रजीत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि केंद्र ने हरियाणा सरकार से भी इस योजना को पूरा करने के लिए सहयोग मांगा है। वहीं इस दौरान जानकारी मिली कि इसे पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कई निजी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है।
रोपवे की तरह चलेगी पॉड टैक्सी

बताया जा रहा है कि ये योजना पर्यावरण के भी अनुकूल है और साथ ही ये पॉड टैक्सी रोपवे की तरह ही काम करेंगी। जानकारी के मुताबिक यदि एक स्टेशन पर एक पॉड टैक्सी रुकी हुई है तो उस स्टेशन पर दूसरी पॉड टैक्सी नहीं रुकेगी और वे अगले स्टेशन के लिए आगे बढ़ जाएगी।
वहीं पॉड टैक्सी से अब लोग हवा में सफर का आनंद ले पाएंगे। इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की भी खूब तारीफ की है। इंद्रजीत ने कई योजनाओं को शुरू करने के लिए भी नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।