हरियाणा सरकार लोगों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। लोगों के लिए समय-समय पर नई नई योजनाएं चला रही है। सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लोगों को मिले इसके लिए वह कई कदम उठा रही है। आयुष्मान योजना (Ayushman Yojna) लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। अब से अंत्योदय योजना के पात्र भी इस योजना के तहत इलाज करवा सकेंगे। यानी उन्हें 5 लाख तक का इलाज अस्पताल में मिल सकेगा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana) , परिवार पहचान पत्र (Family Identity Card) के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान, एलडीएम कमल गिरिधर, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष पाशी, डीआईओ मुकेश चावला, सीएमजीजीए पराग जायसवाल मौजूद रहे।
पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक महिपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर और जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, डीसी सुशील सारवान, निगमायुक्त आरके सिंह, एडीसी वीना हुड्डा ने जिला के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाणपत्र वितरित किए।
इस दौरान विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि आमजन को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग ऑनलाइन माध्यम से खुद आवेदन कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें अब सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
मेयर अवनीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। विगत समय में अंत्योदय मेले में जिन लाभार्थियों का फायदा हुआ है। वह आज अपना स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।
डीसी ने बताया कि कुल 73 लाभार्थियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर जिन लोगों की आय एक लाख 80 हजार से नीचे है, उन्हें स्वत: ही सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।