बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जिनकी गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती है जिन्होंने कम उम्र में ही सफलता की इबारत लिखी है। आलिया फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं लेकिन उन्हें अब उनके टैंलेट के दम पर पहचाना जाता है। आलिया भट्ट के हुनर के कारण अब उन्हें महेश भट्ट की बेटी के नाम से नहीं जाना जाता बल्कि नई पीढ़ी अब महेश भट्ट को आलिया भट्ट के पिता के नाम से पहचानने लगी है। आलिया आए दिन चर्चे में बने रहती है।
अब बात उनके रिलेशनशिप की करें तो आप सभी को पता है कि इस समय आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही है। इसके अलावा एक बात आलिया से जुड़ी जो आप नहीं जानते होंगे दरअसल आलिया के कम उम्र में ही बॉयफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है। जी हां रणबीर से पहले आलिया के एक्टर्स के साथ डेट कर चुकी हैं।
अली ददकर किसी सेलिब्रिटी के तौर पर तो मशूहर नहीं हैं लेकिन आलिया के ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में काफी चर्चित नाम हैं।फिल्मों में एंट्री से पहले आलिया अली ददरकर को डेट कर चुकी हैं। अली भी आलिया के क्लासमेट रह चुके हैं। दोनों लंबे टाइम तक साथ रहे। फिलहाल अली दुबई में रहते हैं।
आलिया को जुगल हंसराज बचपन के दिनों से ही बेहद पसंद थे और आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया भी था की जब वे पहली बार जुगल को देखी थी तब उनकी तो बोलती ही बंद हो गयी थी।
देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार सुनील मित्तल के बेटे केविन मित्तल को भी आलिया कुछ समय के लिए डेट कर चुकी है।बताया जाता है कि आलिया और केविन की मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी जिसके बाद इन दोनों में दोस्ती हुई, हालांकि बाद में ये अलग हो गए।
आपको बता दे कि आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मोल्होत्र के साथ भी जुड़ चुका है और जब ये दोनों फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग कर रहे थे तभी ये दोनों एक दुसरे के करीब आ गये थे और इनका अफेयर खूब सुर्ख़ियों में आया था। फिलहाल आलिया और रणबीर इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे है और जल्द ही शादी करने वाले है।