हरियाणा पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं बात करें मोस्ट वांटेड अपराधियों की तो पुलिस की सूची अब लंबी हो गई है। बीते वर्ष 2021 से लेकर अब तक इसमें 19 नाम जुड़ गए हैं। इससे पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची लंबी हो गई है। कुछ दिनों पहले पुलिस आयुक्त ने सभी थानों से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची मांगी थी। इनमें से ऐसे आरोपियों को छांट कर अलग किया गया है जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं या लंबे समय से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं। 1989 से दुष्कर्म का एक आरोपी फरार चल रहा है, वह भी इसी सूची में शामिल है। पुलिस ने सूची जारी की है ताकि इन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
आपको बता दें कि इस मोस्ट वांटेड सूची में उन अपराधियों को शामिल किया गया है जिनके ऊपर 50 हजार रुपए तक का इनाम है। यह सूची सभी क्राइम ब्रांचों के साथ साझा की गई है, ताकि मोस्ट वांटेड को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सके।
सूची में एक महिला का नाम भी शामिल है। दुष्कर्म का एक आरोपित साल 1989 से फरार है। उसे भी इस सूची में शामिल किया गया है।
साल 2021 से अब तक इन आरोपियों को किया गया है शामिल
नाम, पता, मुकदमा, कब से वांटेड, किस थाने में, इनाम
- श्यामलाल, कुल्लु हिमाचल प्रदेश, एनडीपीएस एक्ट, 2020, कोतवाली, 25 हजार
- भूरा, फर्रूखाबाद यूपी, हत्या, 2019, सराय ख्वाजा, 50 हजार
- हिमांशु, मनोज उर्फ बिल्ला, नत्थू कालोनी बल्लभगढ़, धोखाधड़ी व जानलेवा हमला, 2009, सेक्टर-7, 50 हजार
- देवेंद्र उर्फ लाला, नत्थू कालोनी बल्लभगढ़, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला, 2009, सेक्टर-7, 25 हजार
- योगेश उर्फ योगी, बेडा पट्टी होडल, हत्या का प्रयास, 2020, मुजेसर 25 हजार
- सीमा, धौलपुर राजस्थान, किशोरी का अपहरण, 2007, ओल्ड फरीदाबाद, पांच हजार
- विक्रम, बगलाक नेपाल, एनडीपीएस एक्ट, 2003, जीआरपी, पांच हजार
- कृष्ण उर्फ कृष, संतनगर, दुष्कर्म, 1999, सेंट्रल, पांच हजार
- सुकेश पासवान, मुज्जफरपुर बिहार, लूट, 2021, सिटी बल्लभगढ़, 10 हजार
- नितिन, दादरी गौतमबुद्ध नगर, लूट, 2020, छांयसा, 25 हजार
- बीरबल, प्रयागराज यूपी, दुष्कर्म, 1989, मुजेसर, पांच हजार
- प्रेम सिंह, एटा यूपी, एनडीपीएस एक्ट, 2000, एनआईटी, पांच हजार
- गुरविंदर सिंह, सेक्टर-7डी, लूट, 2021, मुजेसर, पांच हजार
- उदय सिंह, रोहताश सासाराम बिहार, दुष्कर्म, 1996, सिटी बल्लभगढ़, पांच हजार
- त्रिलोक, गोरखपुर यूपी, गैर इरादतन हत्या, 1999, सिटी बल्लभगढ़, पांच हजार
- पप्पू, बुलंदशहर यूपी, हत्या, 2000, सिटी बल्लभगढ़, पांच हजार
- चमन लाल, महावीर कालोनी, हत्या, 2013, सिटी बल्लभगढ़, पांच हजार
- यादराम, गौंछी मुजेसर, भ्रष्टाचार, 2001, सिटी बल्लभगढ़, पांच हजार
- कुलदीप उर्फ दत्तू, गांव मुजैड़ी, लूट, 2020, एनआइटी, पांच हजार
2020 में 8 नाम किए गए थे शामिल
बात करें 2020 की तो इस दौरान 8 नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किए गए थे। क्राइम ब्रांच ने इन्हें गिरफ्तार किया। वहीं इनमें से एक बदमाश रोहित उर्फ लंबू की गुरुग्राम पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मौत हो गई थी। लिस्ट में दो पुराने नामों में जिमी उर्फ कुलभूषण और बीर सिंह हैं। जिमी सूरजकुंड क्षेत्र में साल 2007 में डकैती के मामले में वांटेड है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं बीर सिंह भूपानी व सूरजकुंड थाने में साल 1999 और 2002 में हत्या व हत्या का प्रयास मामले में वांटेड है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या में शामिल विकास उर्फ माले और सज्जन उर्फ भोलू भी इस सूची में हैं। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है। इनमें सज्जन उर्फ भोलू को दिल्ली स्पेशल सेल ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली पुलिस के पास रिमांड पर है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
फरीदाबाद के मोस्टवांटेड रह चुके हैं यह बदमाश
फरीदाबाद पुलिस की मोस्टवांटेड सूची में गांव भैंसरावली निवासी हरिया, नोएडा यूपी निवासी बलराज भाटी, चांदहट पलवल निवासी जग्गा, तूमसरा पलवल निवासी अजय शामिल थे। इनमें से बलराज भाटी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। हरिया की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। बाकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।