एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज का आर्मी के चिकित्सा अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां निरन्तर चल रही है।

जिला के छाँयसा गांव स्थित श्री अटल बिहारी वाजपई राजकीय मेडिकल कॉलेज में बुधवार को गतिविधियां शुरू कर दी गई है। गत दिवस आर्मी के चिकित्सा अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि गत सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड की सुविधा रखी गई है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोविड-19 के खिलाफ जंग में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि श्री अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज छाँयसा को मौजूदा समय में भारतीय सेना की मेडिकल कोर की टीम संचालित करेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अम्बाला से सेना के चिकित्सकों की टीम ने आज मेडिकल कॉलेज निरीक्षण किया और जल्द ही आर्मी के चिकित्सा अधिकारियों तथा अन्य स्टाफ टेकओवर करके लोगों का कोविड-19 के बचाव का उपचार शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि साथ ही आर्मी के अधिकारियों से भी लगातार बातचीत चल रही है, कि जल्द ही 100 बेडिड ऑक्सीजन वाले अस्पताल को जनहित में सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज बुधवार को आर्मी की टीम अस्पताल की विजिट की है और शीघ्र से शीघ्र जनहित मे अस्पताल को प्रशासन व आर्मी के सहयोग से समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आर्मी की रहने की व्यवस्था स्थानीय कैंपस में की जा रही है और आर्मी की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ में डॉक्टर्स की सुविधाएं जल्द उपलब्ध हो जाएगी।